Friday, October 18, 2024

बिहार: कुढ़नी उपचुनाव के लिए मतदान जारी, सुबह 11 बजे तक 24% हुआ मतदान

मुज़फ़्फ़रपुर के कुढ़नी में भी सोमवार को सुबह से ही मतदान शुरु हो गया. उपचुनाव में सुबह 11 बजे तक 24% हुआ मतदान होने की ख़बर है. कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव के लिए वोटिंग सोमवार सुबह 7 बजे से हो रही है. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच वोटिंग को लेकर सुबह से ही हलचल है. इस सीट के लिए कुल 13 उम्मीदवार मैदान में हैं. लेकिन असली मुकाबला जेडीयू और बीजेपी में है. मतदान के दौरान बीजेपी के साथ-साथ महागठबंधन के कई बड़े नेता भी वहां कैंप कर रहे हैं.

मतदान के लिए लगी लंबी कतारें
विधानसभा उपचुनाव के लिए वोटिंग शांतिपूर्ण हो रही है. सभी पोलिंग बूथ पर मतदाताओं की लंबी कतारें देखने को मिल रही है. इस बीच एक 105 वर्षीय बुजुर्ग दीपा माझी भी मतदान के लिए पोलिंग बूथ पहुंचे.

कुढ़नी विधानसभा में कुल 311728 मतदाता
आपको बता दें, कुढ़नी विधानसभा में कुल 311728 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे। उपचुनाव में 13 प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतरे हैं. मतदान के लिए 320 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव में सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गई है. जो शाम 6 बजे तक चलेगा. दरअसल, महागठबंधन के तरफ से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के साथ-साथ ललन सिंह समेत कई नेताओं ने चुनाव प्रचार किया था. वहीं, बीजेपी का समर्थन करने के लिए चिराग पासवान कुढ़नी पहुंचे थे और बीजेपी उम्मीदवार केदार गुप्ता के लिए वोट अपील की थी.

बीजेपी के केदार प्रसाद गुप्ता बनाम जेडीयू के मनोज कुशवाहा में है मुकाबला
बीजेपी की तरफ से केदार प्रसाद गुप्ता को चुनावी मैदान में उतारा गया है, जबकि महागठबंधन से जेडीयू की सीट पर मनोज कुशवाहा उम्मीदवार हैं. केदार गुप्ता और मनोज कुशवाहा दोनों ही पूर्व मुखिया होने के साथ-साथ विधायक रह चुके हैं. वीआईपी की बात करें तो भूमिहार कार्ड खेलते हुए पार्टी ने नीलाभ कुमार को उम्मीदवार बनाया है. जबकि AIMIM सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी ने बीजेपी और जेडीयू के साथ बड़ा दाव खेलते हुए जिला पार्षद गुलाम मुर्तजा अंसारी को मैदान में उतारा है. तमाम राजनीतिक पार्टियां अपने जीत का दावा कर रही है. फिलहाल देखना दिलचस्प होगा कि इस सीट पर जनता किसे ताज पहनाती है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news