लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण का प्रचार रविवार को थम गया अब 7 मई यानी मंगलवार को Bihar third Phase Polling की पांच सीटों समेत देश के 12 राज्यों की 93 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. तीसरे चरण में बिहार की जिन 5 सीटों पर वोटिंग होगी वो हैं, झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा और खगड़िया.
मधेपुरा: प्रोफेसर कुमार चंद्रदीप यादव (RJD) बनाम दिनेश चंद्र यादव (JDU) है मुकाबला
मधेपुरा बाढ़ग्रस्त कोसी नदी घाटी में स्थित यह सीट परंपरागत रूप से यादवों का गढ़ रही है. 2024 के लोकसभा चुनाव में यहां इंडिया गठबंधन की ओर से आरजेडी पटना कॉलेज में अंग्रेजी के प्रोफेसर कुमार चंद्रदीप यादव को मैदान में उतारा. वह मधेपुरा के पूर्व सांसद रमेंद्र कुमार यादव के बेटे हैं, जो 1989 में जनता दल के टिकट पर इस सीट से जीते थे. वहीं इस सीट पर आरजेडी के मुकाबले एनडीए की ओर से जेडीयू नेता और मौजूदा सांसद दिनेश चंद्र यादव मैदान में हैं.
अररिया: प्रदीप कुमार सिंह (BJP) और मोहम्मद शाहनवाज आलम (RJD) में मुकाबला है
अररिया सीट से बीजेपी से प्रदीप कुमार सिंह और राजद से मोहम्मद शाहनवाज आलम मैदान में हैं. 2019 के चुनाव में यहां बीजेपी के उम्मीदवार प्रदीप सिंह ने 6,18,434 वोट हासिल किए और अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी राजद के सरफराज आलम को पछाड़ दिया था.
झंझारपुर: आरजेडी के बागी गुलाब राय के मैदान में होने से मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है
कभी कांग्रेस का गढ़ रही झंझारपुर सीट पर इस बार त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है. यहां इंडिया गठबंधन की ओर से विकासशील इंसान पार्टी के सुमन कुमार महासेठ मैदान में है तो जेडीयू-एनडीए की ओर से वर्तमान सांसद रामप्रीत मंडल. वैसे तो मुकाबला इंडिया बनाम एनडीए गठबंधन ही है लेकिन आरजेडी के बागी उम्मीदवार गुलाब राय के बीएसपी के टिकट पर मैदान में उतरने से मुकाबला दिलचस्प हो गया है. वैसे आपको बता दें पिछले तीन लोकसभा चुनावों में इस निर्वाचन क्षेत्र ने बीजेपी और जदयू को जीत हासिल हुई है. जेडीयू के एनडीए का हिस्सा नहीं होने के बावजूद 2014 में बीजेपी के बीरेंद्र चौधरी यहां से जीते थे.
सुपौल: चंद्रहास चौपाल (RJD) बनाम दिलेश्वर कामैत (JDU) है मुकाबला
सुपौल में राजद के चंद्रहास चौपाल और जदयू के वर्तमान सांसद दिलेश्वर कामैत आमने-सामने हैं.
खगड़िया: LJP के राजेश वर्मा और CPI(M) संजय कुमार में है मुकाबला
उधर, खगड़िया में एलजेपी के राजेश वर्मा का मुकाबला सीपीआई(एम) के संजय कुमार से है.
ये भी पढ़ें-Lok Sabha Election 2024: थम गया तीसरे चरण का चुनाव प्रचार, 12 राज्यों की 93 सीटों पर पड़ेंगे 7 मई को वोट