नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव की घोषणा 15 मार्च के बाद कभी भी हो सकती है. ऐसे में बिहार में एनडीए Bihar NDA के बीच सीटों को लेकर तालमेल ना होने के कारण लगातार इस बात की चर्चा बढ़ रही है कि एनडीए के कई घटक बीजेपी से नाराज हैं. खासकर चिराग पासवान और उपेंद्र कुशवाहा को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है.
Bihar NDA में सीटों के बंटबारे के लिए भाजपा मुख्यालय में बैठक
बिहार में एनडीए को लेकर चल रही चर्चाओं के समाधान के लिए मंगलवार शाम को दिल्ली के भाजपा मुख्यालय में बिहार भाजपा के प्रभारी विनोद तावड़े के साथ बीजेपी नेताओं की बैठक हुई . इस बैठक में बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा, मंगल पांडेय, नित्यानंद राय , गिरिराज सिंह, सुशील मोदी, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेंद्र , प्रदेश संगठन महामंत्री भीखू भाई समेत कोर ग्रुप के सभी महत्वपूर्ण नेता मैजूद थे.
बिहार की 40 लोकसभा सीट पर ढ़ाई घंटे चला मंथन
खबर है कि दिल्ली में बिहार भाजपा के नेताओं के साथ चली बैठक में प्रदेश के सभी 40 सीटों पर एक एक कर चर्चा हुआ और फिर पर्ववेक्षकों द्वारा हर लोकसभा सीट के लिए आये 4-6 नामों में से 3-3- नाम अलग कर लिये गये हैं. इन्हीं तीन में से किसी एक को उस क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया जायेगा.
ये भी पढ़े:- Electoral Bond: SBI ने शाम 5:30 बजे तक चुनावी बॉन्ड से जुड़ा सभी डेटा चुनाव आयोग को भेजा
बिहार एनडीए में आल इज वेल
दिल्ली में बिहार प्रदेश प्रभारी विनोद तावड़े के घर हुई बैठक खत्म होने के बाद जब पत्रकारों ने सवाल किया तो कहा गया कि एनडीए में आल इज वेल है. कहीं कोई समस्या नहीं है, लोकसभा चुनाव की घोषणा से पहले एनडीए में सीटों का बंटवारा हो जायेगा. चिराग पासवान को लेकर जब उनसे सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि कहीं कोई नहीं जा रहा है. सब एनडीएम में ही रहैंगे. बैठक के बाद उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी मंगलवार शाम ही वापस पटना लौट गये.