Bihar RajyaSabha Election : राज्यसभा में खाली हुई 2 सीटों के लिए बिहार में नामों को लेकर मंथन तेज हो गया है. मीसा भारती और विवेक ठाकुर के लोकसभा चुनाव जीतने के बाद राज्यसभा में ये दो सीटें बिहार से खाली हुईं हैं. इन दो सीटों के लिए 3 सितंबर को मतदान होगा. ऐसे में बिहार में सत्ताधारी बीजेपी में उम्मीदवारो के नाम को लेकर मंथन जारी है. रविवार, 11 अगस्त को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल ने बीजेपी चुनाव समिति की बैठक की जिसमें लगभग 24 से 30 नामों पर चर्चा हुई.जिसमें सभी वर्गों से आने वाले प्रमुख नेताओं के नामों पर चर्चा हुई.
Bihar RajyaSabha Election : मीसा भारती की सीट पर जायेंगे उपेंद्र कुशवाहा
जानकारी के मुताबिक दो सीटों मे से एक सीट पर बीजेपी की ओर से किसी को भेजा जायेगा वहीं दूसरी सीट एनडीए में सहयोगी उपेंद्र कुशवाहा को मिलना तय हो गया है. इस संबंध में रविवार को बिहार बीजेपी के अध्यक्ष दीलीप जायसवाल ने बीजेपी के नेताओं के साथ बैठक की.
प्रदेश अध्यक्ष और संगठन महामंत्री आलाकमान को भेजेंगे नाम की सूचि
डॉ.दिलीप जायसवाल की अध्यक्षता में ये तय हुआ कि आलाकामान को नाम भेजने की जिम्मेदारी प्रदेश अध्यक्ष और संगठन महामंत्री भीखू भाई दलसानिया को दिया जाये. प्रदेश अध्यक्ष और संगठन महामंत्री भीखू भाई दलसानिया को नाम भेजने के लिए अधिकृत कर दिया गया है. दोनों नेता एक दो दिन में आलाकमान को नामों की सूची भेज देंगे. रविवार की बैठक में विधानसभा की 4 सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए उम्मीदवारो के नामों पर भी चर्चा हुई.
3 सितंबर को राज्यसभा की दो सीटों के लिए होगा मतदान
मीसा भारती और विवेक ठाकुर के लोकसभा चुनाव जीतने के बाद खाली हुई बिहाल की दो सीटों के लिए 3 सितंबर को मतदान होगा. इसके लिए प्रत्याशी 21 अगस्त तक नामांकन करेंगे और 3 सितंबर को मतदान होगा. उसी दिन शाम 5 बजे तक वोटों की गिनती कर रिजल्ट की घोषणा कर दी जायेगी.
बिहार में लोकसभा चुनाव के पहले एनडीए में शामिल हुए उपेंद्र कुशवाहा को बीजेपी ने पहले ही मीसा भारती की खाली हुई राज्यसभा सीट के लिए उम्मदीवार तय कर दिया है , अब देखना ये दिलचस्प होगा कि विवेक ठाकुर की सीट पर बीजेपी जिन 24 से 30 नामों पर चर्चा तक रही है उनमे से किसे अपनी उम्मीदवार बनाती है.