दिल्ली (अभिषेक झा-ब्यूरो चीफ), बुधवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. प्रदेश में बीजेपी-जेडीयू सरकार बनने के बाद सीएम नीतीश कुमार की ये पहली दिल्ली यात्रा थी. जिसके पहले ही दिन उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. ये मुलाकात करीब 30 मिनट तक चली. पीएम मोदी ने गर्मजोशी के साथ नीतीश कुमार का स्वागत किया. इससे पहले बिहार के दोनों उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा पीएम से मुलाकात कर चुकें हैं. वह सोमवार यानी 5 फरवरी को दिल्ली आए थे पीएम से मिलने.
विश्वास मत से साबित करने से पहले हुई मुलाकात
पीएम और सीएम की ये मुलाकात प्रदेश में एनडीए सरकार के 12 फरवरी को विधानसभा में विश्वास मत साबित करने के 5 दिन पहले हुई. इस मुलाकात को लेकर कहा जा रहा था कि नीतीश इसमें बिहार के लिए विशेष पैकेज की मांग कर सकते है. इसके साथ ही प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार और विभागों के बंटवारे को लेकर जो खींच तान है उसको लेकर भी इस मुलाकात में चर्चा होने की बात कहीं जा रही थी.
अमित शाह और जेपी नड्डा से भी मिलेंगे नीतीश
जानकारी के मुताबिक नीतीश कुमार गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मिलेंगे. इन मुलाकातों में लोकसभा चुनावों के लिए सीट शेयरिंग को लेकर चर्चा होने की भी उम्मीद जताई जा रही है.
लाला कृष्ण आडवाणी से भी मिल सकते है नीतीश
जेडीयू सूत्रों के हवाले से खबर है कि नीतीश कुमार दिल्ली में बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी से भी मिल सकते हैं. हाल ही में अडवाणी को भारत रत्न दिए जाने का एलान हुआ है. ऐसे में नीतीश उन्हें बधाई देने जा सकते हैं.
ये भी पढ़ें-Madhubani SI Suspend : सब इंस्पेक्टर ने दिखाई दबंगई, वाहन जांच के दौरान युवक को मारा थप्पड़, हुए सस्पेंड