पटना, (अभिषेक झा, ब्यूरो रिपोर्ट), सीएम नीतीश कुमार यानी पलटू राम ने एक बार फिर पलटी मार ली है. रविवार को नीतीश ने महागठबंधन के मुख्यमंत्री के तौर पर इस्तीफा दे दिया. नीतीश कुमार ने सरकार गिराने के बाद कहा कि सरकार में सब ठीक नहीं चल रही था इसलिए इस्तीफा दिया उन्होंने आरोप लगाया कि उनके सारे काम का श्रेय आरजेडी अकेले ले रही थी इससे जेडीयू के लोग खुश नहीं थे इसलिए इस्तीफा दिया.
सरकार में सब ठीक नहीं चल रहा था-नीतीश कुमार
सीएम नीतीश कुमार ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने कहा कि सब ठीक नहीं चल रहा था इसलिए इस्तीफा दिया. इस्तीफा दे सरकार समाप्त कर दी.
नीतीश कुमार ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने कहा कि सब ठीक नहीं चल रहा था इसलिए इस्तीफा दिया. इस्तीफा दे सरकार समाप्त कर दी. #TejashwiYadav #NitishKumar #NitishKumarRejoiningNDA तेजस्वी यादव नीतीश कुमार #Bihar #BiharNews #Biharpoltics pic.twitter.com/Df2du6F6hq
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) January 28, 2024
आरजेडी ले रही थी हर काम का श्रेय-नीतीश कुमार
नीतीश कुमार ने आरजेडी से गठबंधन तोड़ने की वजह बताई की आरजेडी हर काम का श्रेय ले रही थी जो पार्टी को पसंद नहीं आ रहा था. बीजेपी के साथ सरकार बनाने पर बोले अभी इंतजार करें
नीतीश कुमार ने आरजेडी से गठबंधन तोड़ने की वजह बताई की आरजेडी हर काम का श्रेय ले रही थी जो पार्टी को पसंद नहीं आ रहा था. बीजेपी के साथ सरकार बनाने पर बोले अभी इंतजार करें#TejashwiYadav #NitishKumar #NitishKumarRejoiningNDA तेजस्वी यादव नीतीश कुमार #Bihar #BiharNews #Biharpoltics pic.twitter.com/TXBLzfDrh8
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) January 28, 2024
इंडिया गठबंधन में कोई काम नहीं कर रहा था-नीतीश कुमार
सीएम नीतीश कुमार ने इंडिया गठबंधन पर कहा कि मैंने इतनी मेहनत की गठबंधन कराया लेकिन वहाँ कोई काम ही नहीं कर रहा था. इसलिए मैं खामोश हो गया.
नीतीश कुमार ने आरजेडी से गठबंधन तोड़ने की वजह बताई की आरजेडी हर काम का श्रेय ले रही थी जो पार्टी को पसंद नहीं आ रहा था. बीजेपी के साथ सरकार बनाने पर बोले अभी इंतजार करें#TejashwiYadav #NitishKumar #NitishKumarRejoiningNDA तेजस्वी यादव नीतीश कुमार #Bihar #BiharNews #Biharpoltics pic.twitter.com/TXBLzfDrh8
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) January 28, 2024
नीतीश कुमार के इस्तीफा देने के बाद दिये बयान से ये साफ हो गया कि वो तेजस्वी यादव को लेकर जो आरजेडी का कैंपेन चल रहा था उससे नाराज़ और परेशान थे.
ये भी पढ़ें-Bihar Super Sunday:आज ही नीतीश कुमार का सरकार से इस्तीफा और आज ही होगा शपथ ग्रहण, जानिये पूरा प्लान