पटना, (अभिषेक झा-ब्यूरो चीफ): बिहार सरकार ने विभिन्न विभागों के मंत्री रहे पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और आरजेडी कोटे के मंत्रियों को मिले विभागों की समीक्षा कराने का फैसले को लेकर सियासी बयान बाज़ी तेज़ हो गई है. बीजेपी और जेडीयू के नेताओं का कहना है कि नीतीश कुमार जो कहते है वो करते है.
अब भ्रष्टाचार के खिलाफ सीएम की ज़ीरो टॉलरेंस नीति है- विजय सिन्हा
असल में शुक्रवार सुबह आरजेडी सुप्रीमों लालू यादव के नीतीश के लिए दरवाज़ा हमेशा खुला है बयान ने बिहार की सियासत में हलचल पैदा कर दी थी. शाम को तेजस्वी के खिलाफ हुए एक्शन पर प्रतिक्रिया देते हुए डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने इस बात का भी जिक्र किया और कहा कि नीतीश पहले भी यहीं थे, अब भी यहीं है और आगे भी रहेंगे.
तेजस्वी के सरकार में रहने के समय कामों के जांच के आदेश के बाद डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने कहा नीतीश पहले भी यहीं थे, अब भी यहीं है और आगे भी रहेंगे. अब बिहार में डब्ल इंजन की सरकार है. #Bihar #BiharNews #tejaswiyadav #vijaysinha #biharpolitcs #NitishKumar pic.twitter.com/WTOcoUbZ5o
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) February 16, 2024
अब सब घोटाले सामने आएंगे- नीरज कुमार बीजेपी
वहीं बीजेपी प्रवक्ता नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि, मंत्रिमंडल सचिवालय ने आज 5 विभागों में हुए धांधली जो पिछले 17 महीनों राजद द्वारा की गई उसके जांच का आदेश दे दिया. अब भ्रष्टाचारियों की खैर नहीं.
बीजेपी प्रवक्ता नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि, मंत्रिमंडल सचिवालय ने जो 5 विभागों में हुए धांधली के जांच का आदेश दे दिया. अब भ्रष्टाचारियों की खैर नहीं.. #Bihar #BiharNews #tejaswiyadav #biharbjp #NitishKumar pic.twitter.com/IZaKqGXDkk
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) February 16, 2024
लूट के चलते तोड़ा था गठबंधन- नीरज कुमार जेडीयू
वहीं जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि नीतीश कुमार ने तो विधानसभा में ही कहा था कि लूट हो रही थी इसलिए गठबंधन छोड़ा. उन्होंने वादा किया था और अब जांच का आदेश दे उसे पूरा किया है.
जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि नीतीश कुमार ने तो विधानसभा में ही कहा था कि लूट हो रही थी इसलिए गठबंधन छोड़ा. उन्होंने वादा किया था और अब जांच का आदेश दे उसे पूरा किया है. #Bihar #BiharNews #tejaswiyadav #biharpolitcs #neerajkumar #JDU pic.twitter.com/ZN6cEmoQKV
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) February 16, 2024
लालू ने क्या दिया था बयान
आपको बता दें शुक्रवार सुबह ही आरजेडी सुप्रीमों लालू यादव का एक बयान आया था जिसमें उन्होंने कहा था कि “नीतीश जी आएंगे तो देखेंगे और रही बात दरवाजा खुला रहने की तो मेरा दरवाजा हमेशा से ही खुला ही रहता है. हमारा दरवाजा बंद नहीं होता है.”
इस बयान के बाद ही बिहार की सियासत में अटकलों का दौर शुरु हो गया था. शायद इसी को विराम देने और बीजेपी की आशंकाओं को शांत करने के लिए सीएम नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव और आरजेडी मंत्रियों के काम-काज के जांच करने का आदेश दिया हैं.
ये भी पढ़ें-Bihar Politics: तेजस्वी यादव और आरजेडी के 17 महीने के काम-काज की होगी जांच, सीएम नीतीश कुमार का बड़ा एलान