बिहार में खेला हो या न हो लेकिन आरजेडी लगातार बयानबाजी कर नीतीश और बीजेपी की परेशानी बनाए रखना चाहती है. इसी कड़ी में गुरुवार को RJD विधायक भाई वीरेंद्र ने बयान देकर कहा कि जेडीयू के विधायक नाराज़ हैं और वो तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं.
“पर्दे में रहने दो पर्दा ना उठाओ पर्दा जो उठ गया तो भेद खुल जाएगा”
बिहार में 28 जनवरी को बनी नई एनडीए सरकार को 12 फरवरी को बिहार विधानसभा में बहुमत साबित करना है. मगर उसके पहले लगातार राजद की तरफ से खेला होने का दावा किया जा रहा है. तो दूसरी तरफ बीजेपी और जेडीयू लगातार कह रही है की खेल तो हो गया और लालू प्रसाद यादव, तेजस्वी यादव सहित उनके परिवार के अन्य सदस्यों को लगातार केंद्रीय एजेंसी अपने निशाने पर ले रही हैं. इन दावों के बीच फिर एक बार राजद विधायक भाई वीरेंद्र ने खेला होने का दावा किया है. 12 तारीख को बिहार विधानसभा में एनडीए बहुमत साबित करेगी या नहीं इस सवाल के जवाब में RJD विधायक भाई वीरेंद्र फिर कहा कि जेडीयू के विधायक नाराज़ है. उन्होंने कहा 12 तारीख को क्या होगा इसको “पर्दे में रहने दो पर्दा ना उठाओ पर्दा जो उठ गया तो भेद खुल जाएगा”
NDA सरकार बहुमत हासिल कर पायेगी की नहीं इसको लेकर अटकलों का बाज़ार गरम है. ऐसे में RJD विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा- 12 तारीख को क्या होगा इसको “पर्दे में रहने दो पर्दा ना उठाओ पर्दा जो उठ गया तो भेद खुल जाएगा” #BiharPolitics #Bihar #RJD #biharnewshindi #NitishKumar #Tejaswiyadav pic.twitter.com/o7mZsjl5UV
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) February 8, 2024
तेजस्वी यादव ने खेला होने का किया था दावा
आपको याद दिला दें नीतीश कुमार के पाला बदलते के साथ ही आरजेडी नेता और पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने दावा किया था कि अभी खेल बाकी हो उन्होंने कहा था कि खेला होबे. वहीं 6 फरवरी को तेजस्वी यादव की पत्नी राजश्री ने भी इस ओर इशारा करते हुए एक पोस्ट शेयर की थी. राजश्री ने अपनी पोस्ट में लिखा था “नीतीश कुमार के 17 विधायक गायब हो गए, वैसे तो 4,5 विधायक से ही काम चल जाता लेकिन इधर तो आधी जेडीयू गायब हो गई, खेला होगा सब जानते थे लेकिन इतना बड़ा खेला होगा शायद किसी को पता नहीं था”
बीजेपी-जेडीयू ने बुलाई विधायकों की बैठक
विश्वास मत को लेकर चल रही अटकलों के बीच बुधवार को उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के घर पर बीजेपी के विधानमंडल दल की बैठक हुई. इस बैठक में सभी विधायक और विधान पार्षद बैठक में शामिल हुए. बैठक में उप मुख्यमंत्री सम्राट मौजूद रहे. वहीं भाजपा विधायकों का दावा है कि एनडीए एकजुट है.
इस तर्ज पर जेडीयू ने भी बुधवार शाम को विधानमंडल दल की बैठक बुलाई. फ्लोर टेस्ट से पहले JDU के पटना मे मौजूद विधानमंडल दल के विधायक बैठक में शामिल हुए. बैठक में निर्देश दिया गया कि 12 फरवरी को फ्लोर टेस्ट से पहले 11 फरवरी को होने वाली बैठक में सभी एमएलए और एमएलसी शामिल हों.
ये भी पढ़ें-Nitish Kumar: दिल्ली दौरे के दूसरे दिन लाल कृष्ण आडवाणी से मिले नीतीश कुमार, दी भारत रत्न मिलने पर बधाई