Friday, November 8, 2024

Bihar Politics: PM मोदी से मिले बिहार के दोनों उप मुख्यमंत्री, पोस्ट शेयर कर कहा-पीएम का बिहार के प्रति अगाध प्रेम है

दिल्ली, सोमवार को बिहार के दोनों उपमुख्यमंत्री और भाजपा नेता सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा ने दिल्ली पहुंचे. बिहार में नवीं बार मुख्यमंत्री बने सीएम नीतीश कुमार के दोनों डिप्टी सीएम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की.

प्रधानमंत्री बिहार के सर्वांगीण विकास को लेकर कृत संकल्पित हैं-सम्राट चौधरी

मुलाकात के बाद उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर मुलाकात की फोटे शेयर करते हुए लिखा-“देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद एवं मार्गदर्शन प्राप्त किया. राष्ट्र की उन्नति को समर्पित आपकी विचारधारा एवं अखंड भारत के संकल्प ने मां भारती का जो गौरव बढ़ाया है, वह सदैव अक्षुण्ण रहे. आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी को #बिहार की जनता बहुत प्यार करती है और प्रधानमंत्री जी भी बिहार की जनता को उतना ही स्नेह करते हैं. प्रधानमंत्री #मोदी बिहार के सर्वांगीण विकास को लेकर कृत संकल्पित हैं.”

बिहार के प्रति आपका अगाध प्रेम है- विजय सिन्हा

वहीं उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने भी एक पोस्ट शेयर की जिसमें उन्होंने लिखा- “भारतवर्ष के जन-जन की आशा और विश्वास के केंद्रबिंदु , विश्व के लोकप्रिय राजनेता, जनप्रिय प्रधानमंत्री श्रद्धेय @narendramodi जी के मार्गदर्शन और आशीर्वाद का सुअवसर प्राप्त हुआ. विकसित भारत के संकल्प में हम लोगों की जो जिम्मेदारी आपने तय की है उसे प्राणपन से निभायेंगे. बिहार के प्रति आपका अगाध प्रेम है जो डबल इंजन सरकार की योजनाओं में स्पष्ट दिखता है.”

ये भी पढ़ें-Jharkhand Floor Test: 47 वोट पाकर चम्पाई सोरेन ने जीता विश्वास मत, जीत के…

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news