Saturday, November 23, 2024

Bihar Politics: मुस्लिम रिजर्वेशन को लेकर अश्विनी चौबे का लालू पर अटैक, बोले- धर्म के आधार पर आरक्षण देने की मंशा

Bihar Politics: लोकसभा चुनाव के बीच लालू प्रसाद ने मंगलवार को मुस्लिम आरक्षण की वकालत कर पूरे देश की सियासत को गरमा दिया है. लालू के बयान के बाद पीएम मोदी ने हमला बोला है, इसके बाद लालू ने अपनी दफे दी. अब इसकी लेकर भाजपा ने फिर एक बार हमला बोला है. केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा कि लालू का पूरा ख़ानदानवाद समाप्त हो जाएगा.

Bihar Politics: धर्म के आधार पर आरक्षण देने की मंशा

RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद के यह कहने पर की मुसलमानो को पूरा आरक्षण मिलना चाहिए. इस पर अश्विनी चौबे ने कहा कि इन लोगो की मंशा ही है धर्म के आधार पर आरक्षण का लाभ दिया जाए. कांग्रेस के मैनिफेस्टो और कर्नाटक में उनका व्यवहार इस बात को साफ़ करता है. यह लोग पिछड़े, अतिपिछड़ा और अनुसूचित जाति के आरक्षण को उनसे लेकर धर्म के आधार पर मुसलमानो को देने की फ़िराक में हैं.

ऊपर पप्पू और नीचे गप्पू से सरकार नहीं चलने वाली है- अश्विनी चौबे

उन्होंने आगे कहा कि इंडी गठबंधन के लोग आरक्षण का दुरूपयोग कर रहे हैं. केंद्र में अगर भूल से भी इनकी सरकार बन गई तो संभव ही देश के गरीबों का आरक्षण छीनकर मुसलमानो को दे देंगे. ऊपर पप्पू और नीचे गप्पू से सरकार नहीं चलती है. देश में एक बार फिर से नरेंद्र मोदी की सरकार बनने वाली हैं और हम दुनिया की तीसरी बड़ी शक्ति बनने वाले हैं.

ये भी पढ़ें: UP Lok Sabha Election 2024: मायावती के बीच चुनाव भतीजे आकाश आनन्द को हटाने को लेकर बोले अखिलेश यादव-अब बाज़ी बसपा के हाथ से निकल चुकी है

अश्विनी चौबे ने आगे कहा कि तेजस्वी के पिता को बोल दो वह जीरो और शून्य हो जाएगा और उसका पूरा ख़ानदानवाद समाप्त हो जाएगा. बता दें कि लालू ने तीसरे चरण की वोटिंग में कहा था कि देश के मुसलमानों को पूरा आरक्षण मिला चाहिए.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news