रविवार को पहले से लिखी गई स्क्रिप्ट के अनुसार बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आखिरकार अपने पद से इस्तीफा दे दिया. नीतीश के इस्तीफे के साथ 18 महीने पुरानी महागठबंधन की सरकार का भी अंत हो गया. अब नीतीश कुमार शाम साढे़ पांच बजे अपने पुराने साथी यानी बीजेपी के साथ 9वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे. नीतीश के इस पटलने से न सिर्फ महागठबंधन का साथ छुटा बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर भी अब वो अपने बनाए इंडिया गठबंधन की बजाए एनडीए का हिस्सा हो गए है.
शाम पांच बजे लेंगे शपथ
इस्तीफा देने के बाद कार्यवाहक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में जदयू, भाजपा, हम के नेता और एक निर्दलीय विधायक ने राज्यपाल राजेंद्र अर्लेकर से मुलाकात की और राज्य में सरकार बनाने का दावा पेश किया.
कौन-कौन ले सकता है नीतीश के साथ शपथ
तो बात अगर नीतीश कुमार के साथ शपथ लेने वाले नेताओं की करें तो सूत्रों के अनुसार 9 मंत्री नीतीश कुमार के साथ शपथ लेंगे. इसमें से तीन जेडीयू के तीन बीजेपी के एक हम पार्टी का और एक निर्दलिय होगा. इन 9 मंत्रियों के नामों को लेकर जो अटकलें है उसके मुताबित बीजेपी कोटे से सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा और प्रेम कुमार शपथ लेंगे. जबकि जेडीयू से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अलावा विजय चौधरी, श्रवण कुमार और विजेंद्र प्रसाद यादव शपथ लेंगे.
इसके अलाव हम से संतोष सुमन और निर्दलीय सुमित सिंह के भी मंत्री पद की शपथ लेने की चर्चा है.
बीजेपी के शपथ लेने वाले 3 में से 2 नेता होंगे उप मुख्यमंत्री!
वहीं चर्चा ये भी है कि बीजेपी कोटा से जो तीन मंत्री शपथ लेंगे उसमें से दो उप मुख्यमंत्री बनाए जाएंगे. सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी विधायक दल की बैठक में विधायक दल के नेता सम्राट चौधरी और उप नेता विजय कुमार सिन्हा को उप मुख्यमंत्री बनाए जाने की बात पर मोहर लगी है.