मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्परपुर से एक बेहद शर्मानाक और हृदय को झकझोर कर रख देने वाली तस्वीर सामने आई है. इस तस्वीर में कुछ लोग ऐसी हरकत करते नजर आ रहे हैं कि ये भरोसा करना मुश्किल हो रहा है कि ये बर्ताव कोई मानव शरीर के साथ कर सकता है. ये हरकत किसी और ने नहीं बल्कि बिहार पुलिस Bihar Police के कुछ सिपाहियों ने की है. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.
ये वीडियो पत्रकार उत्कर्ष सिंह ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है जिसे देखकर किसी का भी माथा शर्म से झुक जाये. बताया जा रहा है कि ये घटना मुजफ्फरपुर जिले के अंतर्गत NH-22 पर फकुली का है.
बिहार पुलिस की शर्मनाक करतूत, सड़क दुर्घटना में मृत शख्स के शव को उठाकर नहर में फेंका.
📍फकुली, मुजफ्फरपुर pic.twitter.com/fE7CRMYo3R
— Utkarsh Singh (@UtkarshSingh_) October 8, 2023
सड़क दुर्घटना में हुई थी बुजुर्ग की मौत – Bihar Police
बताया जा रहा है कि नेशलन हाइवे 22 पर एक बुजुर्ग व्यक्ति की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. उनका शव सड़क पर बुरी तरह से चिपक गया था. पुलिस को जानकारी मिली तो उन्होंने शव के एक हिस्से को जांच के लिए भेजकर ऐसा कृत्य कर दिया कि देखने वालों की रुहें हिल जाये. उन पुलिसकर्मियों ने मृतक के शव को किसी तरह से उठाया और उसे डंडे की ममद से सड़क के किनारे नहर में फेंक दिया. यहां तक की शव की शिनाख्त करने या पोस्टमार्टम तक के लिए भी उसे उठा कर अस्पताल नहीं ले गये.
जब इस मामले में इलाके के पुलिस अधिकारी फकुली ओपी के थानाध्याक्ष मोहन कुमार से पत्रकारों ने घटना के बारे में सवाल किया तो थानाअध्यक्ष भी अपने मातहतों का बचाव करते नजर आये. थाना अध्यक्ष को भी इस घटना में कोई संवेदनहीनता नजर नहीं आई.
Bihar Police पुलिस की कार्यप्रणाली पर बड़ा सवाल
ये समझ से परे है कि एक इंसानी जान को साथ बिहार पुलिस के जवानों ने इतनी असंवेदनशीलता क्यों दिखाई. इससे पता चलता है कि पुलिस ऐसे मामलों में किस तरह से मामलों का निबटारा करती है. इस मामले में जब पत्रकारों ने सवाल किया और मामला बड़े अधिकारी तक पहुंचा तो शव को नहर से निकाल कर फकुली ओपी पर रखवाया गया है.