Sunday, September 8, 2024

Jitan Sahani Murder: जांच के लिए एसआईटी गठित की गई-बिहार पुलिस, सम्राट चौधरी बोले आरोपियों को तुरंत सलाखों के पीछे भेजा जाएगा

Jitan Sahani Murder: मुकेश सहनी के पिता जतिन सहनी हत्याकांड में एसआईटी गठित किया गया. बिहार पुलिस ने ट्विट कर इस बात की जानकारी दी. इसके साथ ही प्रदेश के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने भी बिहार के लोगों को आश्वासन दिया है कि मामले का जल्द खुलासा कर आरोपियों को तुरंत सलाखों के पीछे भेजा जाएगा.

Jitan Sahani Murder में जांच के लिए बनाई गई एसआईटी-बिहार पुलिस

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस भी कोई कोताही बरतना नहीं चाहती है. बिहार पुलिस की ओर से ट्वीट कर जानकारी दी गई है कि, “दरभंगा जिले के घनश्यामपुर थानांतर्गत हत्या के मामले में त्वरित उद्भेदन हेतु SIT का गठन किया गया है. वरीय पदाधिकारी घटनास्थल पर कैंप कर रहे हैं. वैज्ञानिक साक्ष्य संकलन हेतु FSL की टीम को घटनास्थल पर बुलाया गया है. विधि व्यवस्था सामान्य है.”

अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा-सम्राट चौधरी

वहीं मुकेश सहनी के पिता की हत्या के बाद आरजेडी की ओर से अंदोलन और प्रदर्शन की चेतावनी को देखते हुए बिहार सरकार भी एक्शन मोड में आ गई है. बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने वीडियो संदेश एक्स पर पोस्ट कर कहा है कि, अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा. सम्राट चौधरी ने लिखा, “मुकेश साहनी जी के पिताजी की हत्या अत्यंत ही दुर्भाग्यपूर्ण एवं निंदनीय है. मैं सरकार की तरफ से बिहारवासियों को यह आश्वस्त करता हूँ कि हत्या में संलिप्त अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा और उन्हें जल्द से जल्द सजा दी जाएगी.”

इस बीच बीजेपी युवा मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता कृष्ण सिंह कल्लू ने जितन सहानी हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग की है. कल्लू ने हत्या की निंद करते हुए कहा, दोषियों को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. जल्द से जल्द अपराधियों को चिह्नित कर उचित कार्रवाई की जाएगी. मुकेश सहनी एवं शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी और मेरी पार्टी की गहरी संवेदनाएं हैं.

ये भी पढ़ें-Jitan Sahani Murder: विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी के पिता की दरभंगा में हत्या, मुंबई से पटना के लिए रवाना हुए मुकेश सहनी

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news