Bihar News: सीवान के नगर थाना इलाके के शांति बट वृक्ष के ठीक सामने कनक मंदिर ज्वैलर्स के घर में सोमवार की देर रात लूट की वारदात हुई. जानकारी के मुताबिक ज्वैलर्स के ही नौकरों ने मिलकर खाने में नशे की दवाई मिलाकर परिवार को खिला दी. उसके बाद घर में रखे लगभग 40 से 50 लाख रुपए के जेवरात लूट कर फरार हो गए.
मिली जानकारी के अनुसार दोनों फरार नौकर का नाम सूजन और सूरज है जो नेपाल के रहने वाले थे. इन्हें दिल्ली की एक कंपनी एसके मेड ने कनक मंदिर ज्वेलर्स के मालिक के घर पर रखवाया था. फिलहाल घर के सभी सदस्य नशे की हालत में है. आपको बता दें कनक मंदिर ज्वैलर्स के प्रशांत पुष्कर उर्फ मिट्ठू बाबू की शहर के एक बड़े व्यवसायों में गिनती होती है.
घर में काम करने वाली महिला ने मचाया था हल्ला
मंगलवार की सुबह भी स्वर्ण व्यवसाय प्रशांत पुष्कर उर्फ मिट्ठू बाबू के घर पर काम करने वाली नौकरानी ज्योति पहुंची तो उसने देखा कि दरवाजा खुला है और पूरे घर का सामान इधर उधर पड़ा हुआ है. जब उसने मकान मालिक को उठाने की कोशिश की तो देखा कि सभी लोग कुछ बोलने की स्थिति में नहीं है और नशे की हालत में है. घर में काम करने वाली महिला ने हल्ला हंगामा करना शुरू किया उसके बाद पड़ोस के लोग घर के अंदर आए और तुरंत नगर थाने की पुलिस को सूचना दी. पुलिस मामले की छानबीन में लगी हुई है.
लगभग 40 से 50 लाख की लूट को दिया है अंजाम
स्वर्ण व्यवसाय के यहां इस बड़ी लूट की घटना के बाद उनके एक स्टाफ चंदन कुमार को जैसे ही इसकी जानकारी मिली वह दौड़े-दौड़े अपने मालिक के घर पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि सभी लोग नशे की हालत में है.
स्टाफ चंदन कुमार ने बताया कि तकरीबन अभी तक जो स्थिति दिखाई दे रही है, उसे ऐसा लग रहा है कि 40 से 50 लाख रुपए की लूट हो चुकी है और दोनों सूरज और सुजान नामक जो स्टाफ थे. यहां पर करीबन 8 से 9 महीना से काम कर रहे थे. तिजोरी को भी तोड़ने की कोशिश की गई है. फिलहाल मालिक लोग नशे की हालत में है अभी वह बेहोश है जब होश में आएंगे तो बहुत कुछ साफ होगा कि कितने का माल लेकर दोनों फरार हुए हैं.
ये भी पढ़ें: Nitish Kumar: सीएम ने भरा विधान परिषद के लिए पर्चा, 2005 से हैं नीतीश कुमार एमएलसी
Bihar News: सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है पुलिस
इस बड़ी वारदात के बाद सिवान के नगर थाने के ASI अरुण कुमार महतो घटनास्थल पर पहुंचे. पूरे तरीके से मामले की छानबीन की गई. वही सीसीटीवी फुटेज को भी पुलिस के द्वारा देखा जा रहा है और यह पता लगाया जा रहा है कि यह सब प्लानिंग कब से बनाई जा रही थी और जो उनके नौकर एस्किमेट कंपनी के जो स्टाफ थे यह आखिर फरार होकर कहां है इन तमाम पहलुओं पर पुलिस गहन जांच पड़ताल में जुटी है.