Monday, December 23, 2024

Bihar News: छपरा में सुबह-सुबह फायरिंग, टहलने निकले युवक के सीने में उतारी गोली, मौके पर ही मौत

Bihar News: बिहार के छपरा शहर के भगवानबाजार थाना रोड स्थित लालू मोड़ के पास शुक्रवार की सुबह में टहल रहे 40 वर्षीय एक व्यक्ति की गोली मारकर उसे मौत के घाट उतार दिया. घटना को अंजाम देने के बाद बाइक सवार अपराधी फरार हो गए. मृतक की पहचान स्थानीय बृज बिहारी प्रसाद श्रीवास्तव के 40 वर्षीय पुत्र ओमप्रकाश श्रीवास्तव के रूप में की गई है.

Bihar News: पुलिस मामले की जांच में जुटी है

वहीं मिली जानकारी के अनुसार ओमप्रकाश श्रीवास्तव शुक्रवार की सुबह में घर के नजदीक ही सड़क पर थल रहे थे. तभी एक बाइक पर सवार दो व्यक्ति उनके पास आए और बाएं तरफ सीने में सटाकर गोली मार दी. गोली लगने की वजह से वो वहीं पर गिर गए और मौके पर ही उनकी मृत्यु हो गई. हालांकि परिजन उन्हें सदर अस्पताल लेकर गए जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इस घटना की जानकारी मिलते ही भगवान बाजार थाने की पुलिस मुकर पर पहुंची और मामले की छानबीन कर रही है. घटना को अंजाम देने के बाद दोनों अपराधी वहां से फरार हो गए.

ये भी पढ़े: Rahul Gandhi: रायबरेली से लड़ेंगे चुनाव, अमेठी से किशोरी लाल शर्मा भरेंगे पर्चा, रायबरेली में गांधी परिवार करेगा शक्ति प्रदर्शन

घटना के कारणों का अभी पता भी नहीं चल सका है. पुलिस द्वारा सभी बिंदुओं पर जांच पड़ताल की जा रही है. भगवान बाजार थानेदार ने बताया कि इसकी सघन जांच की जा रही है. वहीं घटना में संलिप्त बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. आसपास के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news