Sunday, February 23, 2025

Bihar News: नीतीश, राबड़ी देवी समेत 11 MLC ने आज ली शपथ, देवेश चंद्र ठाकुर ने इन नेताओं को दिलाया पद और गोपनीयता की शपथ

Bihar News:  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पूर्व सीएम राबड़ी देवी सहित 11 नवनिर्वाचित सदस्य आज का विधान परिषद सदस्य के रूप में आज शपथ ली. विधान परिषद के सभागार में शपथ ग्रहण कार्यक्रम आज मंगलवार को हुआ. विधान परिषद के सभापति देवेश चन्द्र ठाकुर इन्हें शपथ दिलाई. इन लोगों ने द्विवार्षिक निर्वाचन-2024 में विधानसभा कोटे से निर्वाचित सदस्य के रूप में शपथ ग्रहण की है.

Bihar News- दस बजे हुआ शपथ ग्रहण कार्यक्रम

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, जदयू के खालिद अनवर, सैयद फैसल अली, भाजपा की अनामिका सिंह, मंगल पांडेय, लाल मोहन गुप्ता, राजद के अब्दुलबारी सिद्दीकी, डॉ. उर्मिला ठाकुर, हम के संतोष कुमार सुमन एवं भाकपा माले की शशि यादव शपथ ली है. विधानपरिषद के सचिव अखिलेश कुमार झा ने जानकारी देते हुए बताया कि सुबह दस बजे शपथ ग्रहण समारोह रखा गया.

उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी सहित बीजेपी की अनामिका सिंह, मंगल पांडेय, लाल मोहन गुप्ता शपथ ली है. वहीं जेडीयू कोटे से खालिद अनवर, सैयद फैसल अली को शपथ दिलाई गई. आरजेडी से राबड़ी देवी के साथ 2 और नेता भी विधान परिषद सदस्य के रूप में शपथ ली.

ये भी पढ़े: Lok Sabha Election 2024: तीसरे चरण में 12 राज्यों की 93 सीटों पर पड़ेंगे 7 मई (मंगलवार) को वोट

इसके साथ ही लालू यादव के पुराने सहयोगी और राजद के वरीय नेता अब्दुल बारी सिद्दिकी के साथ डॉक्टर उर्मिला ठाकुर परिषद की सदस्यता ग्रहण की है. इनके अलावा बिहार सरकार में मंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष सुमन दूसरी बार शपथ लेंगे. भाकपा माले ने महिला उम्मीदवार के तौर पर पहली बार शशि यादव को परिषद भेजने का फैसला लिया था. शशि यादव को भी आज मंलगवार को बिहार विधान परिषद की सदयस्ता दिलाई जाएगी. उधर,आज बिहार की पांच लोकसभा सीटों पर तीसरे चरण के तहत मतदान भी हो रहा है. सीएम नीतीश कुमार ने क्षेत्र के मतदाताओं से अधिक से अधिक संख्या में वोट डालने की अपील की है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news