Monday, December 23, 2024

Biahr MLC Election: विधानपरिषद की 11 सीट के लिए एनडीए औऱ राजद के 8 उम्मीदवार आज करेंगे नामांकन..

पटना : Biahr MLC Election बिहार विधानपरिषद की 11 सीटों के लिए आज  8 उम्मीदवार आज अपना नामांकन करेंगे इसमें राजद-माले से चार और एनडीए से चार लोग शामिल हैं.

Biahr MLC Election कौन किस दल से बना प्रत्याशी ? 

भारतीय जनता पार्टी ने विधानसपरिषद के  लिए मंगल पांडेय, लाल मोहन गुप्ता , अनामिका सिंह को अपना प्रत्याशी बनाया है .जेडीयू से सीएम नीतीश कुमार और खालिद अनवर पहले ही नामांकन कर चुके हैं.आज नामांकन दाखिल करने का आखिरी दिन है. नामांकन दाखिल करने के आखिरी दिन राजद  से पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, पूर्वमंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी, आरजेडी की प्रवक्ता उर्मिलेश ठाकुर और राजेडी कार्यकारिणी सदस्य फैसल अली अपना नामांकन करेंगे. वहीं सीपीआई से शशि यादव एमएलसी चुनाव की उम्मीदवारी के लिए अपना पर्चा भरेंगे.

नीतीश कुमार लंदन जाने से पहले ही कर चुके हैं अपना नामांकन 

हम पार्टी के जीतन राम मांझी के बेटे और पूर्वमंत्री संतोष सुमन ने भी नामांकन कर दिया है. बिहार विधान परिषद के 11 सीटों के लिए 11 मार्च को नामांकन प्रकिया बंद कर दी जायेगी . 12 मार्च को नामांकन पत्रों के जांच होगी, वहीं 14 मार्च को प्रत्याशी चाहें तो अपना नाम वापस ले सकते हैं. नाम वापस लेने के तिथी 14 मार्च है.

आपको बता दें कि विधानपरिषद के 11 सीटों के लिए पक्ष और विपक्ष मिलकर 11 उम्मीदवारों ने ही अपना नामांकन किया है इसलिए सभी 11 लोग निर्वाचित ही मान जायेंगे और उन्हें 14 मार्च को ही जीतने का प्रमाण पत्र दे दिया जायेगा. अगर वोटिंग की स्थिति आती है. तब 21 मार्च को वोटिंग होगी और उसी दिन वोटों की गिनती कराकर रिजल्ट जारी कर दिया जायेगा.

विधान परिषद में नया चेहरा

इस बार को बिहार एमएलसी चुनाव में 11 में से 6 उम्मीदवार ऐसे है जो पहले से किसी सदन के सदस्य हैं. इसमें सीएम नीतीश कुमार , विधान परिषद में नेता विपक्ष राबड़ी  देवी , जदयू के आलिद अनवर, बीजेपी नेता मंगल पांडेय औऱ हम से संतोष सुमन फिर से विधान परिषद की सदस्यता लेंगे,वहीं अब्दुल बारी सिद्दीकी लंबे समय के बाद फिर से एमएलसी बनने जा रहे हैं. वहीं अनामिका सिंह (BJP) एवं लाल मोहन गुप्ता (BJP), उर्मिला ठाकुर तथा फैसल अली (RJD) और माले से नेता शशि यादव विधान परिषद में  पहली बार सदस्यता लेने जा रहे  हैं.

य़े भी पढ़े:- TMC Loksabha Election2024 : पश्चिम बंगाल में इंडिया गठबंधन को बड़ा झटका, ममता बनर्जी ने लोकसभा के सभी 42 सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों घोषित किये

11 सदस्यों का कार्यकाल हो रहा है पूरा, 5 फिर से पहुंचेगे विधानपरिषद

बिहार विधानपरिषद में  11 सदस्यो का कार्यकाल पूरा होने जा रही है इनमें से पांच सदस्य फिर से विधानपरिषद पहुंच रहे हैं. लेकिन 6 सदस्य फिर से नजर नही आयेंगे. जो सदन मे नजर नहीं आयेंगे उनके नाम है-

डा. रामचंद्र पूर्वे (आरजेडी)

प्रेम चंद्र मिश्र ( कांग्रेस)

संजय झा (जेडीयू)

राम ईश्वर महतो(जेडीयू)

संयज पासवान ( बीजेपी)

सैय्यद शाहनवाज हुसैन(बीजेपी )

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news