Friday, February 7, 2025

Bihar MLC Election 2024: महागठबंधन के 5 उम्मीदवारों ने किया नामांकन, लालू यादव ने पत्नी के नामांकन के बाद दिखाया विक्ट्री साइन

पटना, (अभिषेक झा-ब्यूरो चीफ), सोमवार को महागठबंधन की और से बिहार विधान परिषद के लिए 5 प्रतियाशियों ने नामांकन किया. Bihar MLC Election 2024 के नामांकन के आखिरी दिन आरजेडी की ओर से राबड़ी देवी (Rabri Devi), उर्मिला ठाकुर (Urmila Thakur), अब्दुल बारी सिद्दीकी (Abdul Bari Siddiqui) और फैसल अली (Faisal Ali) ने नामांकन किया तो सीपीआई (माले) की ओर से शशि यादव (Shashi Yadav) ने पर्चा दाखिल किया.

Rabri Devi nomination for MLC
Rabri Devi nomination for MLC

लालू ने दिखाया विक्ट्री का साइन

बिहार विधान परिषद चुनाव के लिए पत्नी राबड़ी देवी के नामांकन के बाद विधानसभा से बाहर आते हुए आरजेडी के अध्यक्ष लालू यादव ने विक्ट्री साइन दिखाया.

हमने तीन महिलाओं को मौका दिया-तेजस्वी

वहीं पार्टी के चार प्रत्याशियों के नामांकन के बाद राजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा, “आज महागठबंधन की ओर से पांच उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया है… इन पांच में से तीन महिलाएं हैं…”

बीजेपी के भी 3 प्रत्याशियों ने भी किया नामांकन

वहीं सोमवार को विधान परिषद के लिए भाजपा की ओर से पूर्व मंत्री (बिहार सरकार) मंगल पाण्डेय, मोहन लाल गुप्ता एवं अनामिका सिंह पटेल ने नामांकन किया. इस मौके पर बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे.

BJP MLC candidate file nomination
BJP MLC candidate file nomination

21 मार्च को होगा चुनाव

आपको बता दें एमएलसी चुनाव 21 मार्च को होने हैं और नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 11 मार्च यानी आज है. 12 मार्च को नामानकंन पत्रों की जांच होगी जबकि नाम वापसी 14 मार्च तक की जा सकती है. आपको बता दें बिहार में 11 विधान परिषद सीटों के लिए चुनाव होना है. इसमें से 5 पर महा गठबंधन ने तो 6 एनडीए गठबंधन ने उम्मीदवार उतारे हैं.

कौन-कौन हो रहा है रिटायर

अगर बात विधान परिषद से रिटायर होने वाले सदस्यों की तो 11 रिटायर होने वाले सदस्यों में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पूर्व सीएम राबड़ी देवी, बीजेपी के वरिष्ठ नेता सैयद शाहनवाज हुसैन, पूर्व मंत्री संजय कुमार झा, कांग्रेस नेता प्रेमचंद्र मिश्रा, ‘हम’ के राष्ट्रीय अध्यक्ष व नीतीश कैबिनेट में मंत्री संतोष कुमार सुमन, मंगल पांडेय, विप के उप सभापति रामचंद्र पूर्वे, खालिद अनवर, रामेश्वर महतो और बीजेपी नेता संजय पासवान शामिल हैं.

ये भी पढ़ें-UP MLC Election 2024: उत्तर प्रदेश विधान परिषद के लिए NDA ने 10 प्रत्याशियों…

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news