बिहार सरकार में विवादित मंत्री कार्तिक कुमार ने पद से इस्तीफा दिया.मुख्यमंत्री ने उनका इस्तीफा स्वीकार करते हुए राज्यपाल श्री फागू चौहान को अपनी अनुशंसा भेज दी.आज ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कार्तिक कुमार को कानून मंत्राल. से हटा कर गन्ना मंत्रालय किया था.
कार्तिक कुमार अब राज्य मंत्री परिषद के सदस्य नहीं रहे.गन्ना उद्योग विभाग का अतिरिक्त प्रभार राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री श्री आलोक कुमार मेहता को दिया गया है.गौरतलब है की कार्तिक कुमार पर कई आपराधिक मामले चल रहे हैं औऱ विपक्ष इस मामले पर लगातार सरकार के घेर रही थी.