बिहार में सियासी उठापटक के बाद सत्ता से बेदखल हुई बीजेपी ने विधानसभा में अपने नेता का नाम तय कर लिया है. नई सरकार के गठन के बाद से चल रही चर्चा थी कि विधानमंडल में विपक्ष का नेता कौन होगा? इस पद के लिए जिन दो नामों पर विचार चल रहा था, उसमें विधानसभा के लिए वर्तमान स्पीकर विजय कुमार सिन्हा और विधान परिषद के लिए एमएलसी नवल किशोर यादव के नाम सामने आए थे. हालांकि पार्टी नेतृत्व की तरफ से इस पर अधिकारिक तौर पर ऐलान नहीं किया गया था,लेकिन अब पार्टी ने साफ कर दिया है यही दोनों चेहरे विधानमंडल में विपक्ष का नेतृत्व करेंगे.
बीजेपी अध्यक्ष डॉक्टर संजय जयसवाल की अध्यक्षता में आज शाम बिहार बीजेपी विधानमंडल दल की बैठक है, बैठक में विधानसभा और विधान परिषद में नेता का अधिकृत तौर पर चुनाव कर लिया जाएगा. पार्टी के विश्वस्त सूत्रों से जानकारी के मुताबिक बिहार विधानसभा में विजय कुमार सिन्हा विपक्ष के नेता होंगे जबकि विधान परिषद में नवल किशोर यादव विपक्ष के नेता होंगे.पार्टी के शीर्ष नेतृत्व की तरफ से इस संबंध में हरी झंडी मिल गई है.