Bihar KK Pathak-VC Controversy: बिहार मे पिछले कुछ महीनों से शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक और विश्वविद्यालयों के उपकुलपतियों के बीच का विवाद फिलहाल थाम गया है. पटना हाईकोर्ट में दोनों पक्षों के बीच सुलह हो गई है. परिणाम स्वरुप अब 6 मई को शिक्षा विभाग द्वारा बुलाई गई बैठक में सभी विश्वविद्यालयों के वाइस चांसलर्स भी शामिल होंगे .
Bihar KK Pathak-VC Controversy : विश्वविद्यालयो के बैंकखातों पर लगी रोक हटाने के निर्देश
दरअसल शिक्षा विभाग के द्वारा बुलाई गई बैठक में विश्व विद्लाय के वाइस चांसलर्स के ना आने पर अपर मुख्य सचिव केके पाठक सभी विश्वविद्लालयों के खाते फ्रीज करने के आदेश दे दिये थे. आज कोर्ट मे सुनवाई और दोनो पक्षो के बीच सुलह के बाद अदालत ने शिक्षा विभाग को विश्वविद्यालयो के खातों पर लगी रोक हटाने का निर्देश दिया है.
बिहार के यूनिवर्सिटीज ने दायर किया था रिट याचिका
पटना हाईकोर्ट में बिहार के यूनिवर्सिटीज की तरफ से दायर रिट याचिका पर आज शुक्रवार को सुनवाई हुई. दोनों पक्षों के बीच लंबी बहस और सुनवाई के बाद सुलह हो गई है. अब इस मामले में अब अगली सुनवाई 17 मई को होगी. हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान विश्वविद्लाय के उपकुलपतियों ने शिक्षा विभाग की बैछक में शामिल होने के प्रस्ताव पर अपनी सहमति दे दी है. पिछले कई मौके पर शिक्षा विभाग के द्वारा बुलाई गई बैठकों में वाइस चांसलर्स के ना आने के बाद बैठकें रद्द कर दी गई थीं. हाल ही में इस विवाद ने तब तूल पकड़ लिया जब राजभवन में राज्यपाल विश्वनाथ आर्लेकर की ओर से योजित बैठक में विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों को आने की अनुमति नहीं दी गई थी.
हाइकोर्ट में वीसी ने रखा अपना पक्ष- कहा- बैठक में होती है बदसलूकी
हाइकोर्ट में सुनवाई के दौरान सभी विश्वविद्यालयों के वीसी की तरफ से कहा गया कि शिक्षा विभाग की बैठकों में विश्वविद्यालयों के पदाधिकारियो के साथ बदसलूकी होती है.जबकि बैठकें सौहार्दपूर्ण वातावरण में होनी चाहिये.वीसी की तरफ से दी गई दलील पर शिक्षा विभाग के महादिवक्ता पीके शाही ने अदालत को बताया कि बैठकों की वीडियो रिकार्डिंग की जायेगी. कोई भी अधिकारी किसी के साथ बदसलूकी नहीं करेगा. शाही ने कहा कि वाइस चांसलर्स और अन्य अधिकारियों से सहयोग की अपेक्षा रहेगी.