IPS transfer: मंगलवार को राज्य सरकार ने पुलिस मुख्यालय के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों के साथ-साथ रेंज पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) के पद पर मामूली फेरबदल किया है. गृह विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार, राज्य सरकार के अनुरोध पर हाल ही में केंद्रीय पदस्थापना से लौटे 1994 बैच के आईपीएस अधिकारी कुंदन कृष्णन को अपर पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय) के पद पर नियुक्त किया गया है.
कुंदन कृष्णन 6 साल में दूसरी बार एडीजी (मुख्यालय) का पदभार संभाला
कृष्णन ने जितेन्द्र सिंह गंगवार का स्थान लिया है, जिन्हें नागरिक सुरक्षा महानिदेशक के पद पर पदोन्नत किया गया है तथा वे महानिदेशक (मुख्यालय) का कार्यभार संभालेंगे.
नालंदा के मूल निवासी और पेशेवर अपराधियों और संगठित अपराध के खिलाफ अपनी कार्रवाई के लिए जाने जाने वाले कृष्णन इससे पहले एडीजी (सीआईएसएफ) के पद पर तैनात थे. उन्होंने छह साल के भीतर दूसरी बार एडीजी (मुख्यालय) का पदभार संभाला है. इससे पहले 2 जनवरी 2019 को बिहार सरकार ने उन्हें एडीजी (मुख्यालय) के पद पर नियुक्त किया था.
IPS transfer: किसको मिली क्या जिम्मेदारी
एडीजी (आतंकवाद निरोधक दस्ता) पंकज दाराद, जो एडीजी (विशेष सतर्कता इकाई) का अतिरिक्त प्रभार भी संभाल रहे थे, को एडीजी (विधि-व्यवस्था) में स्थानांतरित किया गया है. उन्होंने संजय सिंह का स्थान लिया है, जिन्हें एडीजी (प्रशिक्षण) के पद पर तैनात किया गया है. बिहार विशेष सहायक पुलिस के महानिरीक्षक शालिन को आईजी (एटीएस) बनाया गया है और वे आईजी, बीएसएपी का भी प्रभार संभालेंगे. नव-पदोन्नत डीआईजी (सीआईडी) विवेक कुमार को विवेकानंद के स्थान पर डीआईजी भागलपुर रेंज के पद पर तैनात किया गया है. विवेकानंद डीआईजी (विशेष कार्य बल) का पदभार संभालेंगे.
ये भी पढ़ें-शासकीय मेडिकल कालेजों में वित्तीय सुधारों की दिशा में बड़ा कदम,अस्पताल अधीक्षक के भी बढ़े अधिकार