Sunday, February 23, 2025

बाढ पीडितों की मदद के लिए नीतीश कुमार ने किया आर्थिक मदद का ऐलान, 9 अक्टूबर तक DBT के जरिये पीडितों तक पहुंचेगा पैसा

Bihar Flood: Nitish Kumar  :  भीषण बाढ से जूझ रहे पीडितों के लिए शुक्रवार को सीएम नीतीश कुमार ने बड़ी घोषणा की है. नीतीश कुमार ने आज पहले दरभंगा के बाढ़ प्रभावित इलाकों का हेलिकॉप्टर से दौरा किया दौरा किया फिर जमीन पर उतर कर राहत शिविरों में रह रहे लोगोंूपा से मुलाकात की.

Nitish Kumar visits relief camp
Nitish Kumar visits relief camp

Bihar Flood: Nitish Kumar ने किया बाढ पीडितों को 7 हजार रुपये मदद देने का ऐलान 

दरभंगा में बाढ़ प्रभावित लोगों से मिलने के दौरान ही सीएम नीतीश ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि सभी बाढ़ प्रभावितों को दुर्गा पूजा से पहले 7000 रुपये की राशि सहायता के तौर पर दी जायेगी. ये राशि डीबीटी के 9 अक्टूबर तक सभी के खाते मे पहुंच जायेगी. सरकार ने कुल 48 हजार बाढ़ पीड़ितों को मदद के रुप में 7 हजार देने की घोषणा की है. मुख्यमंत्री के इस ऐलान ने बिहार पीडितो के लिए उम्मीद क एक किरण जगाई है.

Nitish Kumar Darbhanga Visit
Nitish Kumar Darbhanga Visit

दरभंगा में सीएम ने राहत शिविर का किया दौरान

बाढ प्रभावित इलाके के दौरा करते हुए सीएम नीतीश दरभंगा के लहरियासरया पहुंचे जहां उन्हनो राहत शिविरों का जायजा लिया. यहां चल रहे कम्यूनिटी किचन पहुंचे और लोगो से बातचीत की . सीएम ने लोगों के बीच पहुंचकर फूड पैकैट्स भी बांटे.इस दौरान सीएम नीतीश अधिकारियों से को काम मे तेजी लाने का निर्देश देते भी दिखे.दरभंगा के बिरौल में सीएम ने बाढ़ प्रभावित लोगों के बीच चेक भी बांटे.

बिहार के 18 जिलों में बाढ़ का तांडव जारी

3 अक्टूबर सरकार के द्वारा जारी एक रिपोर्ट के मुताबिक  इस समय बिहार में  गंगा, गंडक, बागमती, कोसी, महानंदा और दूसरी नदियों में बढ़े जल स्तर के काऱण आई बाढ़ से करीब 18 जिले बुरी तरह से  प्रभावित हैं. इनमें सबसे ज्यादा प्रबावित पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, शिवहर, अररिया, कटिहार, किशनगंज, पूर्णिया, दरभंगा, मधुबनी,समस्तीपुर, मधेपुरा, सुपौल,  सहरसा, सारण, गोपालगंज और खगड़िया है. इन 18 जिलों के 88 प्रखंडों में लगभग 16 लाख से ज्यादा लोग बाढ़ से प्रभावित हैं.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news