Bihar Election 2024: छपरा में राजद के कार्यकर्ता हताश और निराश होकर तांडव कर रहे हैं परसा, सोनपुर और गौरा थाने में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट और भाजपा प्रचार वाहन को नुकसान पहुंचाने का मामला दर्ज कराया गया है. सारण की राजद की प्रत्याशी मुखौटा है लालू प्रसाद के खौफ का जिसमें उन्होंने बिहार के विकास को समाप्त कर भय और आतंक का माहौल कायम कर दिया और वही माहौल एक बार फिर राजद कार्यकर्ताओं के द्वारा दिखाया जा रहा है.
हर परिस्थिति में जीत हमारी होगी- मंत्री राजीव प्रताप
सारण से भाजपा प्रत्याशी और पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूढ़ी ने प्रधान चुनाव कार्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान कही है. उन्होंने अपनी जीत के प्रति आस्वस्त रहते हुए कहा कि छपरा में जो माहौल है और जिस हिसाब से समर्थन मिल रहा है मेरी जीत तो निश्चित है, परंतु जिन्हें संविधान से डर लगता है वैसे लोगों को मैं बता देना चाहता हूं कि अगर संविधान इजाजत नहीं देता तो कल ही रिटर्निंग ऑफिसर के द्वारा रोहिणी आचार्य जी का नामांकन रद्द कर दिया जाता. रोहिणी के द्वारा दिए गए हलफनामे में कई तरह की अनियमितता और गड़बड़ियां पाई गई है परंतु रिटर्निंग ऑफिसर का यह अधिकार है कि वह इसे स्वीकार करें या अस्वीकार.
ये भी पढ़ें: Jharkhand ED Raid : झारखंड में मंत्री के पीए के घर से मिला नोटो का जखीरा, गिनती के लिए मंगानी पड़ी मशीन
उन्होंने कहा कि तमाम साक्ष्य को लेकर वह चुनाव आयोग और न्यायालय तक भी जाएंगे और देश का संविधान ही है जिससे देश के प्रधानमंत्री तक की कुर्सी खाली हुई है और उनका चुनाव रद्द हुआ है, हालांकि यह छपरा में ऐसी स्थिति और ऐसी नौबत नहीं आएगी परंतु हमारा काम है गलतियों को बताना तो हमने चुनाव आयोग से इस की शिकायत की है.
सोशल मीडिया के जमाने में लालू ने बेटे और बेटियों को संस्कार नहीं दिए हैं
विकास की चर्चा करते हुए राजीव प्रताप रूढ़ी ने कहा कि 32000 करोड़ की योजना है सारण जिले के विभिन्न इलाकों में या तो पूरा हो चुका है या तो उसे पर काम चल रहा है या फिर वह प्रस्तावित है जिससे आने वाले दिनों में सारण देश का एक मॉडल जिला बनेगा. अब ऐसे में लोगों को फिर भी विकास नहीं दिखता है तो हमें इसमें कुछ नहीं कहना है.
राजीव प्रताप रूढ़ी ने लालू प्रसाद यादव पर तंज करते हुए कहा के सोशल मीडिया के जमाने में लालू ने बेटे और बेटियां को संस्कार नहीं दिए है और बिना ट्रेनिंग के ही उन्हें मैदान में उतार दिया है. इसलिए वह लोग नर्वस हैं. किसी को कुछ भी बोल दे रहे हैं. हमको इन बातों पर फर्क नहीं पड़ता. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 मई को छ्परा आएंगे, जिसको लेकर एनडीए कार्यकर्ताओ में उत्साह है.