संवाददाता अमृत गुप्ता,नवादा : बिहार के नवादा से धोखाधड़ी कर रुपए ठगने का मामला सामने आया है. जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गुरम्भा गांव में पुलिस ने छापेमारी कर 8 Cyber Crime अपराधी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. जिसकी जानकारी मुख्यालय डीएसपी कल्याण आनंद ने पत्रकारों को प्रेसवार्ता कर दी. उन्होंने कहा कि साइबर अपराध को रोकने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है.
गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि गुरम्भा गांव के बोरिंग घर में साइबर अपराधियों का जमावड़ा लगा रहता है. जहां से भोले भाले लोगों से तरह तरह के प्रलोभन देकर रूपए ठगे जाते हैं. इसी सुचना पर एसआईटी टीम द्वारा बोरिंग रूम छापेमारी की गई. जहां करीब 20 से ज्यादा लोग जमा थे. पुलिस टीम को देखकर कई लोग भागने में कामयाब हो गए. जबकि 8 लोगों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया.
ये भी पढ़ें: Amrapali Dubey और विक्रांत सिंह राजपूत का मामला पहुंचा कोर्ट, हैरत में पड़ गये फैंस
Bihar Cyber Crime: All India Pregnant Job के द्वारा करते थे संपर्क
बिहार के नवादा से एक धोखाधड़ी कर रूपए ठगने का मामला सामने आया है. जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गुरम्भा गांव में पुलिस ने छापेमारी कर 8 Cyber Crime अपराधी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. जिसकी जानकारी मुख्यालय डीएसपी कल्याण आनंद ने पत्रकारों को प्रेसवार्ता कर दी गई है. pic.twitter.com/zoyrSobTRy
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) December 30, 2023
मुख्यालय डीएसपी ने बताया कि इन लोगों द्वारा All India Pregnant Job के नाम पर आम लोगों से पैसा ठगा जाता था. इन लोगों द्वारा बताया गया कि All India Pregnant Job (Baby Birth Service) के नाम पर ये भोले-भोले लोगों को मोबाईल फोन के द्वारा संपर्क कर बताते हैं कि जिन महिलाओं को बच्चे नहीं होते है उन महिलाओं को प्रेग्नेंट करना है और इसके बदले में आपको पैसे दिये जाएंगे.
झूठा वादा कर ठगते थे हजारों रुपए
अगर महिलाएं प्रेग्नेंट हो गई तो 13,00000 रुपया देने का झूठा वादा करते थे अगर प्रेग्नेंट नहीं हुई तो 5,00000 रुपये देने का झूठा वादा किया जाता था. जब कोई इस काम के लिए तैयार हो जाता था तो उससे सबसे पहले रजिस्ट्रेशन के नाम पर 799 रुपया लिया जाता था फिर उससे सिक्युरीटी फीस के नाम पर 5,000 से 20,000 रुपए तक की ठगी कर ली जाती थी. गिरफ्तार अपराधी शत्रुघ्न कुमार, राजेश कुमार,प्रभात कुमार वर्मा,कवि प्रसाद, गोपाल दास, अनिल कुमार,अजय कुमार एवं लक्ष्मण कुमार शामिल हैं। ये सभी गुरम्भा गांव का रहने वाला है.