बिहार के सुपौल में एक बार फिर से बिहार पुलिस का बर्बर चेहरा दिखाई दिया. सुपौल में शनिवार को सड़क दुर्घटना के शिकार चार युवकों के शव पुलिस को मिले. पुलिस ने बिना किसी छानबीन के,उनके परिजनों की तलाश किये बिना लाश का अंतिम संस्कार कर दिया. पुलिस के इस असंवेदनशील व्यवहार के विरोध में गांववाले पुलिस के पास इंसाफ मांगने पहुंच गये. स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस ने कुछ लोगो को उनमें से पहचान भी लिया, इसके बावजूद उनके अंतिम संस्कार से पहले परिजनों की सूचना नहीं दी गई.ना ही उनका पोस्टमार्टम किया गया. इस घटना के विरोध में जबरदस्त बवाल हुआ है.. जिले के बीरपुर में ग्रामीण और पुलिस के बीच जमकर झड़प हुई है..मौत के विरोध में लोग सड़क जाम कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे,इसी बीच पुलिस और मौजूद ग्रामीणों के बीच झड़प शुरू हो गई जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया….
पुलिस के लाठीचार्ज से अपने बेटे की मौत के इंसाफ मांग रही महिलाओं के सिर फूट गए हैं..इसके बाद से और इलाके में आक्रोश बढ़ गया है.भीड़ को तितर-बितर करने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल को बुलाया गया..मौत के विरोध में जबरदस्त प्रदर्शन हो रहा था इसी बीच पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया जिसमें कई महिलाएं के सिर्फ उठ गए और कई लोग घायल बताए जा रहे हैं…https://twitter.com/thebharatnow/status/1571570520621223936