Saturday, February 22, 2025

कृष्णा अल्लावरु बने बिहार कांग्रेस के नये प्रभारी,विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी ने किये बड़े बदलाव

Bihar Congress in-charge changed :  बिहार विधान सभा के चुनाव इस साल के अंत में होने हैं. चुनावों से पहले कांग्रेस ने पार्टी में संगठन स्तर पर बड़ा फेरबदल किया है. कांग्रेस ने राज्य में कृष्णा अल्लूवरु को राज्य का नया चुनाव प्रभारी नियुक्त किया है. अल्लावरु युवा नेता हैं और राहुल गांधी के विश्वासपात्र माने जाते हैं. कर्नाटक के रहने वाले अल्लावरु बिहार में मोहन प्रकाश की जगह लेंगे. कांग्रेस हेडऑफिस ने शुक्रवार को देर शाम इस संबंध में एक चिट्टी जारी किया है.

Bihar Congress in-charge changed
Bihar Congress in-charge changed

Bihar Congress in-charge changed : मोहन प्रकाश की जगह कृष्णा अल्लावरु 

मोहन प्रकाश पिछले करीब एक साल से बिहार कांग्रेस के प्रभारी हैं. मोहन प्रकाश के नेतृत्व में लोकसभा के चुनाव में पार्टी एक की जगह तीन सीटें जीतने में कामयाब रही. अब कृष्णा अल्लावरु को बिहार लाया गया है अल्लावरु की गिनती एक बेहतर रणनीतिकार के तौर पर  होती है. उनकी सांगठनिक क्षमता भी कुशल मानी जाती है. यहा कारण है कि विधानसभा से पहले पार्टी की ये महत्वपूर्ण जिम्मेदारी अल्लावरु को सौंपी गई है.इस बार बिहार में कांग्रेस अगर अकेले चुनाव लड़ती है तो मुकाबला बेहद कड़ा रहने वाला है क्योंकि राजद के तेजस्वी यादव पहले ही प्रदेश में जोर शोर से मैदान में उतरे हुए हैं. राजद की राज्य इकाई पहले से मजबूत है. ऐसे में कांग्रेस को राज्य मे अपनी पकड़ मजबूत रखने के लिए सांगठनिक स्तर पर कार्यकर्तांओं को मजबूत करना होगा वहीं राज्य में हवा बनाने के लिए भी काफी मशक्कत करनी होगी.

झारखंड समेत कई अन्य राज्यों के भी बदले गये प्रभारी

 बिहार के अलावा कई अन्य राज्यों में भी प्रभारी बदले गये हैं. झारखंड में पार्टी ने के राजू को प्रदेश प्रभारी बनाया है. भूपेश बघेल को पंजाब का महासचिव बनाया गया है. जम्मू कश्मीर लद्दाख में  सैयद नासिर हुसैन को महासचिव बनाया गया है.

हिमाचल प्रदेश एवं चंडीगढ़ की जिम्मेदारी रजनी पाटिल को, हरियाणा की जिम्मेदारी बीके हरिप्रसाद को, मध्य प्रदेश की जिम्मदेरी हरीश चौधरी को,  तमिलनाडु एवं पुदुचेरी के लिए गिरिश चोडनकर को तो ओडिशा के लिए गिरिश चोडनकर को और  तेलंगाना के लिए मीनाक्षी नटराजन को प्रभारी बनाया गया है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news