Nithsh Kumar Rajbhawan : बिहार सीएम नीतीश कुमार गुरुवार को सुबह अचनाक राज भवन पहुंच गये.सीएम के राजभवन पहुंचने की बात मीडिया तक पहुंचते ही ये खबर जंगल में आग की तरह फैली, क्योंकि हाल के दिनों में जिस तरह से आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने बयान दिया है और भाजपा के नेता नीतीश कुमार के खिलाफ खुले आम बयान दे रहे हैं, इसके बाद फिर से ये कहा जाने लगा है कि बिहार ही हवा में परिवर्तन की बयार है.हलांकि खुद सीएम इस बात को सीधे सीधे नकार चुके है और कह चुके है कि वो इधर उधर जाने वाले नहीं हैं लेकिन राजनीतिक जानकारो का मानना है कि सीएम नीतीश कुमार जो कहते हैं वो करते नही है, और जो करते हैं,वो बोलते नहीं है.
Nithsh Kumar Rajbhawan : कैबिनेट विस्तार पर हुई बात !
इस बार सीएम नीतीश के आज राजभवन जाने को लेकर जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक सीएम नये राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान के साथ कैबिनेट में मंत्रियो के विस्तार को लेकर चर्चा करने गये थे.
दरअसल बिहार में कैबिनेट का विस्तार होना है. हालांकि कैबिनेट में किसे जगह दी जाएगी और किसे नहीं , ये तय करना मुख्यमंत्री का अधिकार है लेकिन नये मंत्रियों को किस तरीख को शपथ ग्रहण कराया जाये इसके लिए राज्यपाल से समय लेना जरुरी है. राज्यपाल के समय के मुताबिक ही नये मंत्रियों के शपथ ग्रहण की तारीख तय की जायेगी. नए कैबिनेट में कौन -कौन नए चेहरे होंगे, उसकी लिस्ट भी नीतीश कुमार राज्यपाल को दे सकते हैं. सीएम नीतीश की राज्यपाल के साथ महज 15 मिनट की मुलाकात हुई .
बिहार सरकार में 15 जनवरी के बाद 6 नये चेहरों को मिलेगा मंत्री पद
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले मंत्रिमंडल का विस्तार होने वाला है. ऐसे में सबकी निगाहें नीतीश कैबिनेट के विस्तार पर है. माना जा रहा है कि नये मंत्रियों में बीजेपी के 4 नए चेहरे और जदयू से दो नए चेहरे नीतीश कैबिनेट में शामिल होंगे. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बिहार में मंत्रिमंडल का विस्तार 15 जनवरी के बाद कभी भी हो सकता है और यह प्रक्रिया 30 जनवरी से पहले पूरी कर ली जाएगी.
वर्तमान में बिहार मंत्रिमंडल में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा के साथ कुल 30 मंत्री हैं. इनमें भाजपा के 15, HAM पार्टी से एक विधायक संतोष कुमार सुमन और एक निर्दलीय विधायक सुमित कुमार सिंह मंत्रिमंडल में शामिल हैं.
नियमों के मुताबिक विधान सभा मे कुल 36 मंत्री बनाये जा सकते हैं. इस लिहाज से अभी भी विधानसबा में छह मंत्री पद खाली हैं. माना जा रहा है कि कैबिनेट विस्तार में 3 से 4 विभागों के मंत्रियों को बदला जाएगा.चुनाव से पहले होने वाले मंत्रिमंडल विस्तार में जातीय समीकऱण भी हावी रह सकता है .