बिहार मंत्रिमंडल विस्तार में 7 पार्टियों के 31 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली. इसके साथ ही सीएम नीतीश कुमार का मंत्रिमंडल तेजस्वी यादव को मिला 32 मंत्रियों वाला हो गया है. शपथ ग्रहण में ये बात दिलचस्प रही की समय बचाने के लिए 5-5 विधायकों ने एक साथ शपथ ली.
सबसे पहले शपथ लेने वाले पांच विधायक थे. विजय कुमार चौधरी, तेज प्रताप यादव, विजेंद्र यादव, आलोक मेहता और शहनवाज. इसके बाद दूसरे राउंड में शपथ लेने मंच पर पहुंचे अशोक चौधरी, श्रवण कुमार, सुरेंद्र यादव, लेशी सिंह और रामानंद यादव. तीसरे राउंड में मदन सहनी, ललित यादव, संजय झा, संतोष सुमन और कुमार सर्वजीत ने शपथ ली. असके साथ ही चौथे राउंड में जिन विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली वो हैं शीला मंडल, सुमित सिंह, सुनील कुमार, चंद्रशेखर और समीर महाशेख. पाचवें राउंड में शपथ लेने वाले पांच विधायकों के नाम है अनीता देवी, सुधाकर सिंह, मो. जमा खान, जितेंद्र राय और जयंत राज.छठे राउंड में छह विधायकों ने शपथ ली जिसमें इसराइल मंसूरी, सुरेंद्र राम, कार्तिक सिंह, मुरारी प्रसाद और शहनवाज आलम के नाम शामिल हैं.
किस पार्टी के कितने मंत्री
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंत्रिमंडल में शामिल लेने वाले मंत्रियों में JDU से 11, RJD से 16, HAM से एक, कांग्रेस से दो और एक निर्दलीय विधायक शामिल है. आइये आपको बताते है शपथ लेने वाले विधायकों के नाम और साथ ही वह किस जाति और समाज का प्रतिनिधित्व करते हैं.
मंत्री बनने वालों में RJD विधायक हैं
1-तेज प्रताप यादव- यादव
2- आलोक मेहता- कुशवाहा
3-सुरेन्द्र यादव- यादव
4-रामानंद यादव- यादव
5- ललित यादव- यादव
6- कुमार सर्वजीत- दलित (पासवान),
7-समीर महासेठ- बनिया
8- चन्द्रशेखर -यादव
9- अनीता देवी- नोनिया – अति पिछड़ा
10- जितेन्द्र कुमार राय- यादव
11- सुधाकर सिंह- राजपूत
12 कार्तिक सिंह – भूमिहार
13- इसराइल मंसूरी मुसलमान
14- शमीम अहमद- मुसलमान
15- सुरेन्द्र राम- दलित
16- शहनवाज आलम -मुसलमान
JDU के मंत्री बनने वाले विधायक
1-विजय चौधरी- भूमिहार
2- बिजेंद्र यादव- यादव
3-अशोक चौधरी- दलित
4- श्रवण कुमार- कुर्मी
5- लेसी सिंह- राजपूत
6- संजय झा-ब्राह्मण
7- मदन सहनी- सहनी
8- शीला मंडल- अति पिछड़ा
9- सुनील कुमार- दलित
10- जयंत राज- कोयरी
11- जमा खान – मुसलमान
कांग्रेस के विधायक जो मंत्री बने
1-अफाक आलम- मुसलमान
2- मुरारी गौतम- दलित
हम पार्टी के कोचे से दलित विधायक संतोष सुमन और निर्दलीय राजपूत विधायक सुमित सिंह ने भी शपथ ली है.