पटना, (अभिषेक झा, ब्यूरो चीफ): बिहार विधानमंडल का बजट सत्र फरवरी 05 फरवरी से 29 फरवरी तक चलेगा. बजट सत्र में 2024-25 के लिए राज्य के बजट के साथ ही कई प्रस्तावों को मंजूरी दी जायेगी. लोकसभा चुनावों के इस साल में जहां सरकार के लोगों के लिए कई लोक लुभावने वादों वाला बजट पेश करने की उम्मीद है वहीं विपक्ष भी सरकार की किसी कमी को अनदेखा नहीं करेगा. कुल मिलाकर कहे तो चुनावी साल के इस बजट सत्र के काफी हंगामेदार रहने के आसार हैं.
राज्यपाल के अभिभाषण के साथ शुरु होगा बजट सत्र
बिहार सरकार के तरफ से बजट सत्र को अधिसूचना जारी कर दी गयी है. जिसमें राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर द्वारा 05 फरवरी 11 बजे से बजट सत्र बुलाने की बात कही गयी है. इस अधिसूचना के अनुसार राज्यपाल के अभिभाषण के साथ इस बजट सत्र की शुरूआत होगी.
5 फरवरी को पेश होगी आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट
05 फरवरी को यानी सत्र के पहले दिन ही वित्त मंत्री विजय चौधरी साल 2023-24 का आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट पेश करेंगे. इसके बाद 06 फरवरी को 2024-25 के लिए बजट पेश किया जायेगा. इस बजट सत्र को लेकर सरकार के तरफ से तैयारी शुरू कर दी गयी है. अधसूचना में 29 फरवरी तक की कार्यसूची जारी की गयी है. 05 से 29 फरवरी तक कुल 17 कार्य दिवस होंगे, जिसमें कई विधायी कार्य निपटाये जायेंगे.
ये भी पढ़ें-Ram Mandir: राम लला विराजमान का क्या होगा? निर्वाणी अखाड़े के महंत धर्मदास ने…