पटना, (अभिषेक झा-ब्यूरो चीफ), बजट सत्र के चौथे दिन आरजेडी ने सदन के बाहर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ प्रदर्शन किया. हाथ में बैनर लिए आरजेडी नेता और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी भी इस प्रदर्शन का हिस्सा बनी. आरजेडी का आरोप है कि सीएम नीतीश कुमार जो खुद सृजन घोटाले में लिप्त है वो कैसे आरजेडी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा सकते हैं. असल में शुक्रवार को नीतीश सरकार ने आदेश जारी कर महागठबंधन की सरकार के 17 महीनों के काम की समीक्षा के आदेश दिए थे. नीतीश सरकार ने पूर्व मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और उनकी पार्टी के मंत्रियों पर गड़बड़ी का आरोप लगाए थे. जिसके बाद ये आदेश जारी किया गया
बजट सत्र के चौथे दिन RJD ने सदन के बाहर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ प्रदर्शन किया. हाथ में बैनर लिए RJD नेता और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी भी इस प्रदर्शन का हिस्सा बनी. #Bihar #BiharNews #NitishKumar #rabridevi #BiharPolitics #biharbudget pic.twitter.com/68zXCY1oxd
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) February 19, 2024
सरकार के खिलाफ आरजेडी ने संभाला मोर्चा
सत्र के आज चौथा दिन विधान परिषद की कार्रवाई शुरू होने से पहले राजद के विधान पार्षद ने विधान परिषद पोर्टिको में जमकर नारेबाजी और प्रदर्शन किया. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री और विधान परिषद् में नेता विरोधी दल राबड़ी देवी भी अपने पार्टी के नेताओं के साथ प्रदर्शन में शामिल हुई. विधायकों ने नीतीश कुमार पर धमकाने का आरोप लगाया.
. RJD विधायक ने सुनिल सिंह ने नीतीश कुमार पर सदन में धमकाने का आरोप लगाया. #Bihar #BiharNews #tejaswiyadav #rabridevi #nitishkumar #biharbudget #BiharPolitics pic.twitter.com/HzuAI8HWIS
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) February 19, 2024
नीतीश कुमार जैसा देश में कोई भ्रष्टाचारी नेता नहीं है-सुनील सिंह
सुनील सिंह ने मुख्यमंत्री पर नीतीश कुमार पर सुर्जन घोटाले में शामिल होने का आरोप लगाते हुए कहा कि समाजवाद की आड़ में नीतीश कुमार जैसा देश में कोई भ्रष्टाचारी नेता नहीं है.
सुनील सिंह ने मुख्यमंत्री पर नीतीश कुमार पर सुर्जन घोटाले में शामिल होने का आरोप लगाते हुए कहा कि समाजवाद की आड़ में नीतीश कुमार जैसा देश में कोई भ्रष्टाचारी नेता नहीं है.#Bihar #BiharNews #tejaswiyadav #rabridevi #nitishkumar #biharbudget #BiharPolitics pic.twitter.com/HHDoOhYt17
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) February 19, 2024
आरजेडी के एमएलसी सुनील सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विधान परिषद के अंदर जिस तरह से विधायकों विधान पार्षदों को धमका रहे हैं इससे साफ पता चलता है की दुर्भावना से ग्रस्त हैं.