बिहार बीजेपी हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (सेकुलर) कंधे पर सवार होकर दलित वोटरों को लुभाने की कोशिश में लगी हुई है. सीएम नीतीश कुमार के विधानसभा में पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी से की गई तू-तड़ाक के विरोध मंगलवार को हम पार्टी के मौन सत्याग्रह में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी समेत नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा शामिल हुए थे. और अब बुधवार को बीजेपी ने अपने एक्स हैंडल से जीतन राम मांझी का एक वीडियों शेयर किया है जिसमें वो पीएम मोदी को धन्यवाद देते नज़र आ रहे हैं.
मांझी ने दिया पीएम मोदी को धन्यवाद
बिहार बीजेपी के एक्स हैंडल से जारी एक वीडियो में हम पार्टी के प्रमुख जीतन राम मांझी बोल रहे हैं कि, “बिहार विधानमंडल में हुई घटना से दलित समाज शर्मसार है. रामविलास पासवान जी को भी नीतीश कुमार ने प्रताड़ित किया था, वैसे ही मुझे भी प्रताड़ित करने का काम नीतीश कुमार कर रहे हैं. उस समय भी रामविलास पासवान जी को माननीय मोदी जी ने साथ दिया था, और आज भी मेरा साथ दिए. इसके लिए सभी दलित मोदी जी के आभारी हैं.”
बिहार विधानमंडल में हुई घटना से दलित समाज शर्मसार है। रामविलास पासवान जी को भी नीतीश कुमार ने प्रताड़ित किया था, वैसे ही मुझे भी प्रताड़ित करने का काम नीतीश कुमार कर रहे हैं।
उस समय भी रामविलास पासवान जी को माननीय मोदी जी ने साथ दिया था, और आज भी मेरा साथ दिए। इसके लिए सभी दलित… pic.twitter.com/rlNEQ7OE48
— BJP Bihar (@BJP4Bihar) November 15, 2023
पासवान का बंगला खाली कराने की याद दिला रहे है यूजर्स
हलांकि इस वीडियो के सामने आने के बाद कई एक्स यूजर्स बीजेपी को याद दिला रहे है कि कैसे उसने 31 मार्च 2022 को दिल्ली में रामविलास पासवान के बंगले को खाली कराने का काम किया था. इसी पोस्ट पर एक कमेंट में Drx सुनील यादव नाम के यूज़र ने लिखा, “पासवान साहब को बाहर रोड पे मोदी ने फेंक दिया था, पासवान को राजद ने राज्यसभा भेजा, उनको घर बचाया, उसी घर से बाहर मोदी ने किया. मांझी को सीएम किसने बनाया सभी को पता है. ये बीजेपी आरएसएस हमेशा से दलित विरोधी रही है जिसने हमेशा बाबा साहेब को गाली दी “