बिहार विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे दिन जोरदार हंगामा देखने को मिल रहा है. सरकार के भ्रष्टाचार और किशनगंज मंदिर में लगी आग मामले को लेकर पहले बीजेपी ने हंगामा किया और उसके विधायक वेल में पहुंच गए. तब नेता विपक्ष विजय सिन्हा ने सरकार पर तगड़ा हमला करते हुए पूछा था कि, सरकार जवाब क्यों नहीं दे रही है ?
बीजेपी विधायक पर लगा माइक तोड़ने का आरोप
इसके बाद बीजेपी विधायक लेखेंद्र पाल पर माइक तोड़े का आरोप लगा जिसके बाद हंगामा इतना बढ़ा कि कार्रवाई को 2 बजे तक के लिए स्थगित करना पड़ा. इस दौरान बीजेपी विधायकों ने जमकर नारेबाजी भी की.
बिहार विधानसभा के बजट सत्र में जोरदार हंगामा, सदन की कार्रवाई 2 बजे तक के लिए स्थगित. बीजेपी विधायक लेखेंद्र पासवान द्वारा माइक तोड़े जाने को लेकर हुआ हंगामा. बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने सत्ता पक्ष पर गाली गलौच करने का भी आरोप लगाया.#BihariMajdoor #Bihar #BiharNews pic.twitter.com/XwFDKovnS0
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) March 14, 2023
हंगामे कारण सदन के स्थगन को लेकर मंत्री सत्यजीत सिंह ने विपक्ष पर गलत परिपाटी शुरु करने का आरोप लगाया. सत्यजीत सिंह ने आरोप लगाया कि विपक्ष ने विधानसभा की कार्रवाई शुरु होने से पहले ही सदन को ना चलने देने का फैसला कर लिया था .
बिहार विधानसभा का बजट सत्र हंगामे के बाद दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है . बीजेपी के हंगामे पर मंत्री सर्वजीत सिंह ने आरोप लगाया कि विपक्षी दल सदन के लिए गलत परिपाटी को शह दे रहा है.#Bihar #BiharNews pic.twitter.com/EqT9iyApDL
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) March 14, 2023