Bihar Assembly Elections: राष्ट्रीय जनता दल नेता तेजस्वी यादव ने मतदाताओं से वादा किया है कि अगर उनकी पार्टी अगले साल बिहार में सत्ता में आती है, तो विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के लाभार्थियों को दी जाने वाली राशि में तीन गुना से अधिक की वृद्धि होगी.
सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की राशी बढ़ाने का वादा
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों, विधवाओं और विकलांग लोगों को दी जाने वाली राशि 400 रुपये से बढ़ाकर 1,500 रुपये प्रति माह की जाएगी.
बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता ने पीटीआई के हवाले से कहा, “अगर हम अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों के बाद सरकार बनाते हैं, तो 60 साल से अधिक उम्र के लोगों या विकलांगों और विधवाओं को मौजूदा सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के तहत 1,500 रुपये प्रति माह मिलेंगे.”
झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार की लोकप्रियता से प्रभावित है तेजस्वी
आरजेडी झारखंड में सत्तारूढ़ गठबंधन में भी भागीदार है. झारखंड में हाल ही में संपन्न विधानसभा चुनावों में गठबंधन ने विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की लोकप्रियता पर सवार होकर सत्ता बरकरार रखी और झामुमो नेता हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री के रूप में वापस आए.
बिहार में अगले साल चुनाव होने हैं और पिछले दो दशकों में राजद अधिकतर समय विपक्ष में रही है. उन्होंने कहा, “जब भी हमें मौका मिलता है, हम अपने वादे पूरे करते हैं.” उन्होंने बिहार में वर्तमान में दिए जा रहे 400 रुपये प्रति माह को “बहुत कम” बताया.
Bihar Assembly Elections से पहले मुफ्त बिजली का वादा भी कर चुके हैं तेजस्वी
यादव की ओर से यह ताजा घोषणा एक सप्ताह पहले राज्य के लोगों को “200 यूनिट मुफ्त बिजली” देने के वादे के बाद आई है. उन्होंने आरोप लगाया था कि राज्य के लोग अत्यधिक टैरिफ दरों और प्रीपेड मीटर के कारण दोषपूर्ण बिलिंग से परेशान हैं.
संयोग से, राजद नेता ने बिहार में सरकारी विभागों में बड़े पैमाने पर भर्ती का श्रेय भी लिया और इसे 2020 के विधानसभा चुनावों से पहले “10 लाख नौकरियों” के अपने वादे से जोड़ा, जिससे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई वाली जेडी(यू) काफी नाराज है.
बिहार में अगले साल अक्टूबर-नवंबर में चुनाव होने की संभावना है.
ये भी पढ़ें- RBI new governor: राजस्व सचिव संजय मल्होत्रा बने होंगे नए गवर्नर, लेंगे मौजूदा गवर्नर शक्तिकांत दास की जगह