Saturday, July 27, 2024

नीतीश कुमार सरकार में एक और विकेट डाउन,कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने पद से इस्तीफा दिया

पटना

अभिषेक झा, ब्यूरोचीफ

कृषि मंत्री और राजद के प्रदेश अध्य्क्ष जगदानंद सिंह के बेटे सुधाकर सिंह ने मंत्री पद से इस्तीफा दिया, जगदानंद सिंह ने कहा आज बलिदान देने का दिन है.सरकार अच्छे से चले इसलिए यह कदम उठाया गया है.

कृषि मंत्री सुधाकर सिंह के इस्तीफे पर राज्यसभा सांसद सुशील मोदी का ट्वीट ‘दूसरे ओवर यानी 2 माह के भीतर दूसरा विकेट गिरा अभी नीतीश कुमार की और फ़ज़ीहत होना बाक़ी ..

बेटे के इस्तीफे को राजद प्रदेश के अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने इसे किसानों के  हित में दिया गया बलिदान बताया है . जगदानंद सिंह ने कहा कि वो झगड़े को और बढ़ाना नहीं चाहते हैं, लेकिन उन्होने ये साफ नही किया कि झगड़ा किस बात को लेकर है?

जेडीयू – आरेजडी सरकार में कृषि मंत्री बने सुधाकर सिंह पिछले दिनों लगातार अपने विभाग के बारे मे कई तल्ख टिप्पणियां कर चुके हैं. उन्होंने सरेआम सभा में कहा कि उनके मंत्रालय में कई लोग भ्रष्ट हैं.

अब सुधारक सिंह के इस्तीफे का बाद ये सवाल और गंभीर हो गया है कि क्या विभाग पर नियंत्रण ना मिलने के कारण  कृषिमंत्री ने पद से इस्तीफा दिया है.

Latest news

Related news