Friday, November 22, 2024

Bihar 6th Phase poll: 25 मई को 8 सीटों पर डाले जाएंगे वोट, 7 पर इंडिया और एनडीए आमने-सामने, सीवान में त्रिकोणीय है मुकाबला

लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण के लिए गुरुवार शाम प्रचार थम गया. इस चरण में 7 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश की 58 सीटों पर वोट पड़ेंगे. बात अगर बिहार की करें तो लोकसभा चुनाव के छठे चरण Bihar 6th Phase poll में 25 मई यहां की आठ सीटों पर वोटिंग होगी. जिन सीटों पर चुनाव होगा वो हैं. वाल्मिकी नगर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, वैशाली, गोपालगंज, सीवान, महाराजगंज में मतदान होगा. छठे चरण में सबसे ज्यादा 15 उम्मीदवार वैशाली लोकसभा सीट पर हैं. जबकि सबसे कम कैंडिडेट महाराजगंज में है.

Bihar 6th Phase poll, किस पार्टी के कितने उम्मीदवार है मैदान में

छठे चरण में चुनाव के लिए जाने वाली बिहार की आठ में से 7 सीटों पर एनडीए और इंडिया गठबंधन के बीच सीधा मुकाबला है. जबकि सीवान की सीट पर मो. शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब के निर्दलीय चुनाव लड़ने से यहां मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है.
इस चरण की आठ सीटों पर एनडीए गठबंधन में से 3 उम्मीदवार बीजेपी के है तो चार प्रत्याशी जेडीयू के, वहीं लोक जनशक्ति पार्टी के भी एक प्रत्याशी की किस्मत दाव पर लगी है. बात अगर इंडिया गठबंधन की करें तो इसमें चार सीटों पर आरजेडी उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं, तो दो सीट पर कांग्रेस और दो पर मुकेश सहनी की पार्टी वीआईपी पार्टी के उम्मीदवार चुनाव मैदान में है.

किस सीट पर किन प्रत्याशियों के बीच है मुकाबला

1-वाल्मिकी नगर- वाल्मीकि नगर से बीजेपी के वरिष्ठ और चर्चित नेता संजय जायसवाल का मुकाबला राजद के दीपक यादव से है.
2-पश्चिम चंपारण- कांग्रेस प्रत्याशी मदन मोहन तिवारी का भाजपा के संजय जयसवाल से आमना-सामना हो रहा है.
3-पूर्वी चंपारण- यहां वीआईपी पार्टी से राजेश कुशवाहा और भाजपा से राधा मोहन सिंह प्रमुख दावेदार हैं.
4-शिवहर- यहां बाहुबली नेता आनंद मोहन की पत्नी लवली आनंद चुनाव मैदान में हैं. जबकि राजद ने यहां रितु जयसवाल को मैदान में उतारा है.
5-वैशाली- आरजेडी ने यहां अपने समय के अंडरवर्ल्ड से पहचान रखने वाले बाहुबली नेता मुन्ना शुक्ला को मैदान में उतारा जबकि उनके सामने एनडीए से लोजपा (आरवी) की वीणा देवी है.
6-गोपालगंज- यहां वीआईपी पार्टी के प्रेमनाथ चंचल और जदयू से आलोक कुमार सुमन के बीच आमने सामने का मुकाबला है
7-सीवान- इस चरण की एक मात्र ऐसी सीट है जहां मुकाबला त्रिकोणीय होने की बात कही जा रही है. यहां राजद के पूर्व विधानसभा स्पीकर अवध बिहारी चौधरी को टिकट दिया है तो जदयू ने अपनी मौजूदा सांसद कविता सिंह का टिकट काट विजय लक्ष्मी देवी को मैदान में उतारा है. वहीं बहूबली मो. शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब भी यहां बतौर निर्दलीय किस्मत आजमा रही हैं.
8- महाराजगंज में कांग्रेस के विजय शंकर दुबे का मुकाबला भाजपा के जनार्दन सिंह सिग्रीवाल से है.

ये भी पढ़ें-6th Phase poll: थम गया प्रचार. शनिवार 25 मई को 7 राज्यों और 1 केंद्र शासित प्रदेश में डाले जाएंगे वोट, जानिए किन दिग्गजों की किस्मत होगी ईवीएम में…

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news