शनिवार शाम 6 बजे लोक सभा चुनाव 2024 के पांचवें चरण के लिए प्रचार थम गया है. अब 20 मई को Bihar 5th Phase Poll होंगे. इस चरण में 5 सीटों, सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सारण और हाजीपुर में मतदान होगा. इस चरण में चिराग पासवान, रोहिणी आचार्य, राजीव प्रताप रूडी, देवेश चंद्र ठाकुर और अजय निषाद जैसे वीवीआईपी उम्मीदवारों समेत 80 उम्मीदवार मैदान में है.
Bihar 5th Phase Poll-5 में से 4 सीटों पर नए उम्मीदवार दे रहे है पुराने दिग्गजों को टक्कर
इस बार मतदान के लिए जाने वाली 5 में से चार सीटें ऐसी हैं जहां पुराने दिग्गजों को नए उम्मीदवार चुनौती दे रहे हैं. सारण में राजीव प्रताप रूडी को आरजेडी सुप्रीमों लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य टक्कर दे रही है. रोहिणी ने इसी चुनाव से राजनीति में कदम रखा है. तो हाजीपुर में रामविलास पासवान के बेटे चिराग पासवान अपने पिता की सीट से पहली बार चुनाव लड़ रहे है. वहीं सीतामढ़ी में भी नए उम्मीदवार देवेश चंद्र ठाकुर मैदान में हैं वहीं मधुबनी में अली अशरफ फातमीनए उम्मीदवार हैं.
1-सीतामढ़ी- अर्जुन राय (राजद) बनाम देवेश चंद्र ठाकुर (जदयू)
सबसे पहले बात सीतामढी की करें तो में चुनावी मुकाबला काफी कड़ा हो गया है. यहां राजद के अर्जुन राय का मुकाबला जदयू के देवेश चंद्र ठाकुर से है जो बिहार विधान परिषद के सभापति भी हैं. देवेश चंद्र ठाकुर सीतामढ़ी के लिए नए योद्धा हैं, पिछले चुनाव यानी 2019 में यहां से जेडीयू ने सुनील कुमार पिंटू को मैदान में उतारा था और उन्होंने आरजेडी के अर्जुन राय को चुनाव हराया था. अर्जुन राय ने 2009 में जेडीयू के टिकट पर यह सीट जीती थी. लेकिन फिर वो आरजेडी में शामिल हो गए थे.
2-मधुबनी- अली अशरफ फातमी (राजद) बनाम अशोक कुमार यादव (बीजेपी)
मधुबनी में इस बार न सिर्फ योद्धा नया है बल्कि मुकाबला करने वाली पार्टी भी नई है. पिछले चुनाव (2019) में यहां बीजेपी के अशोक यादव ने विकासशील इंसान पार्टी के बद्री पूर्वे को हराया था. लेकिन इस बार ये सीट इंडिया गठबंधन के चलते आरजेडी के खाते में चली गई है. इसबार यहां राजद ने अली अशरफ फातमी को टिकट दिया है. जबकि बीजेपी ने अपने मौजूदा सांसद अशोक कुमार यादव पर ही भरोसा जताया है. मतलब इसबार मुकाबला बीजेपी बनाम आरजेडी हो रहा है.
3-मुजफ्फरपुर- अजय निषाद (कांग्रेस) बनाम राज भूषण निषाद (बीजेपी)
बात अगर मुजफ्फरपुर की करें तो यहां मामला अलग ही तरह से दिलचस्प है. यहां चुनावी समर में प्रत्याशी तो पुराने ही है लेकिन उनके पाले बदल गए हैं. मुजफ्फरपुर में पिछली बार बीजेपी के प्रत्याशी रहे अजय निषाद का मुकाबला भाजपा के राज भूषण निषाद से होगा. इस बार अजय निषाद कांग्रेस के टिकट पर इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी हैं.
वहीं पिछले चुनाव बीजेपी के अजय निषाद से हारने वाले विकासशील इंसान पार्टी के राजभूषण चौधरी इस बार बीजेपी के प्रत्याशी है. अजय निषाद ने पिछले चुनाव में राजभूषण चौधरी को चार लाख से अधिक वोटों से हराया था. इस चुनाव में दोनों एक बार फिर आमने-सामने हैं. लेकिन पार्टी बदल गई है.
4-सारण- राजीव प्रताप रूडी (बीजेपी) बनाम रोहिणी आचार्य (आरजेडी)
सारण लोकसभा सीट इस बार आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य के मैदान में होने से वीवीआई पी सीट हो गई है. यहां बीजेपी के प्रत्याशी और मौजूदा सांसद राजीव प्रताप रूडी उनके मुकाबले में हैं. सारण में चुनाव के साथ ही लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत कर रही हैं. जबकि उनका मुकाबला सारण के दो बार के सांसद और बीजेपी के दिग्गज राजीव प्रताप रूड़ी से है. खास बात ये है कि बेटी के लिए खुद लालू यादव ने छपरा में कैंप कर वोट मांगे हैं.
5-हाजीपुर- चिराग पासवान एलजेपी (आरवी) बनाम शिवचंद्र राम (आरजेडी)
बात हाजीपुर सीट की करें तो यहां विरासत की लड़ाई है. यहां से एनडीए प्रत्याशी चिराग पासवान पहली बार अपने पिता रामविलास पासवान की सीट से प्रत्याशी है. इस सीट पर उनका मुकाबला आरजेडी प्रत्याशी शिवचंद्र राम से है. पिछले चुनाव में एलजेपी के टिकट पर राम विलास पासवान के भाई और चिराग पासवान के चाचा पशुपति कुमार पारस ने आरजेडी प्रत्याशी शिवचंद्र राम को हराया था.
ये भी पढ़ें-Swati Maliwal row: FIR में ऐसा क्या कि कोर्ट में दिल्ली पुलिस ने उसे…