सलमान खान को ऐसे ही नहीं बॉलीवुड का लकी चार्म कहा जाता है. सलमान जहाँ हाथ रखते हैं वो हर फिल्म हर शो दौड़ पड़ता है. तो ऐसे में टीवी पर धमाका बिग्ग बॉस के कई सीज़न्स में धमाका करने के बाद अब सुलतान सलमान ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अपनी होस्टिंग से फैंस का दिल जीतने आ रहे हैं. करण जौहर के बाद अब बिग बॉस ओटीटी सीजन 2(Bigg Boss OTT Season 2) की कमान सलमान खान अपने हाथों में सौंपी गई है.
दरअसल इस शो के लिए अब तक कई कंटेस्टेंट के नाम सामने आ चुके हैं. बिग बॉस के अब तक 16 सीजन टीवी पर और 1 सीजन ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आ चुका है. OTT प्लाटफोर्म वाला पहला सीजन कान जोहर ने होस्ट किया था लेकिन वो कुछ खास नहीं चला. इसलिए इस बार OTT बिग्ग बॉस का सीजन 2 सलमान होस्ट करेंगे. तो ऐसे में बिग्ग बॉस के फैंस ये जानना चाहते थे कि केसा होगा ये नया सीजन.
तो इसे लेकर सलमान खान ने खुद ये सभी को बड़ा सरप्राइज दिया है. सलमान खान ने हाल ही में बिग बॉस के बारे में बताते और फैंस की एक्साइटमेंट को दोगुना करते हुए बताया कि इस बार का सीजन बिल्कुल रॉ और अनफिल्टर होगा. इसे लेकर सलमान ने बिग्ग बॉस के OTT सीजन 2 का एंथम भी रिलीज़ किया.
Aagaya hoon main lekar #BiggBossOTT2 ka anthem!
Kiski lagegi, kiski bachegi hai aapke power mein, kyunki iss baar JANTA HAI ASLI BOSS!
Written, Composed & Backing Vocals by @raftaarmusic #BBOTT2 streaming free 17 June onwards only on @JioCinema #BBOTT2onJioCinema pic.twitter.com/VijhQgFwig
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) June 9, 2023