BigBoss 18 Promo : कलर्स टीवी के रियलिटी शो BIGBOSS 18 के वीकेंड शो ‘WEEKEND KA WAR’ में सलमान खान कड़ी सुरक्षा के बीच शूटिंग करते नजर आए. सलमान खान ने 3 लेयर सिक्योरिटी के बीच सप्ताह के अंत में आने वाले बिग बॉस 18 के प्रोग्राम की शूटिंग पूरी की. कलर्स टीवी ने आज रात 9 बजे आने वाले इस प्रोग्राम का प्रोमो जारी किया है. प्रोमो में सलमान खान के चेहरे पर शिकन और मायूसी साफ देखा जा सकता है . शो के दौरान सलमान खान ने काफी कुछ ऐसा कहा जो हर किसी को सोच में डाल सकता है.
BigBoss 18 Promo : प्रोमो में सलमान खान ने दी घर वालों के नसीहत
धमकियों के बीच सलमान खान ने शो को होस्ट करके ये संदेश दे दिया है कि वो डरने वालों में से नहीं हैं. प्रोमो में सलमान एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर को उनके रोने पर समझाते हैं .सलमान कहते हैं.. आप उस घमंड पर गुस्सा निकालो. फीलिंग्स से कोई रिश्ता इस घर में होना ही नहीं चाहिए. जैसे आज मेरी ये फीलिंग है कि मुझे यहां आज यहां आना ही नहीं चाहिए था. लेकिन एक आदमी को जो करना पड़ता है वो उसे करना ही पड़ता है.’
आपको बता दें कि पिछले दिनों दशहरा वाले दिन 12 अक्टूबर को मुंबई में सलमान खान के बेहद करीबी दोस्त और एनसीपी के नेता बाबा सिद्दक्की की हत्या कर दी गई और इसकी जिम्मेदारी गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई ने ली. कथित तौर पर लारेंस बिश्नोई ने सलमान खान और उनके परिवार को धमकी दी कि जो कोई भी सलमान खान की मदद करने की कोशिश करेगा, उसका यही हाल होगा. लारेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से लगातार सलमान खान और उनके परिवार को लेकर अलग अलग तरीके से धमकियां दी जा रही हैं. इस बीत तमाम सुरक्षा दावों के बीच एक बार फिर से शुक्रवार को ही सलमान खान के परिवार को एक और धमकी मिली , जिसमें उनसे 5 करोड़ रुपये की मांग की गई थी. कहा गया कि अगर सलमान खान और उनका परिवार लारेंस बिश्नोई को 5 करोड़ दे दे तो वो काले हिरण की हत्या मामले में उन्हें माफ कर देगा.