मुंबई : बॉलीवुड के सुपर स्टार शाहरूख खान के बेटे आर्यन खान के खिलाफ कार्रवाई करने के बाद सुर्खियों में आए नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के पूर्व अधिकारी समीर वानखेड़े SAMEER WANKHEDE की मुश्किलें अब बढ़ती नज़र आरही है. उनके खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया गया है. बता दें समीर वानखेड़े मुंबई में NCB के जोनल चीफ रहे चुके हैं. समीर तब सुर्ख़ियों में आये थे जब उनके नेतृत्व में ही NCB की टीम ने शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान और अन्य लोगों को ड्रग्स रखने के आरोप में गिरफ्तार किया था. ‘मुंबई क्रूज ड्रग्स केस’ नाम से चर्चित उस मामले में आर्यन खान को क्लीन चिट मिल गई थी. वहीं समीर वानखेड़े का ट्रांसफर हो गया था. अब खबर है कि भ्रष्टाचार का मामला दर्ज होने के साथ उनके घर पर सीबीआई ने रेड भी मारी है. इस खबर ने पूरे देश में खलबली मचा दी है. क्योंकि कई लोगों का दावा था कि समीर वानखेड़े एक ईमानदार अफसर थे। ऐसे में उनके खिलाफ ये कार्रवाई कैसे हुई.
क्या है मामला
मिली खबर के मुताबिक ये मामला तीन सरकारी अधिकारियों के खिलाफ दर्ज किया गया है. जांच एजेंसी सीबीआई ने समीर के घर सहित कुल 29 जगहों पर छापा मारा है. रिपोर्ट के मुताबिक सीबीआई को एक विजिलेंस रिपोर्ट से कुछ बड़ा इनपुट मिला था. जिसके आधार पर शुरुआती जांच कर समीर के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. इस विलिजेंस इंक्वायरी के हवाले से बताया गया है कि समीर ने भ्रष्टाचार के जरिए बहुत जायदाद जमा कर ली है.
क्या था क्रूज में छापेमारी का खेल
बता दें इसे पहले समीर वानखेड़े SAMEER WANKHEDE क्रूज ड्रग्स मामले में सुखियों में आये थे। जब 2 अक्टूबर, 2021 को मुंबई के कॉर्डेलिया क्रूज पर NCB ने रेड की थी. NCB को क्रूज शिप पर रेव पार्टी होने की जानकारी मिली थी. इस मामले में आर्यन खान के साथ कुल 19 लोगों को गिरफ्तार किया गया था. हालांकि, छापे के दौरान मौके से 6 लोग ही पकड़े गए थे. इस मामले में एक आरोपी को छोड़कर अन्य सभी जमानत पर बाहर आ चुके हैं. गिरफ्तारी के बाद आर्यन खान को तीन हफ्ते से ज्यादा का समय जेल में बिताना पड़ा था. SIT जांच के बाद आर्यन को 6 नवंबर को जमानत दे दी गई थी. उसी महीने समीर वानखेड़े का तबादला कर दिया गया था.
SAMEER WANKHEDE पर रिश्वत मांगने का लगा था आरोप
ऐसे में मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक समीर पर कार्रवाई क्रूज ड्रग्स केस के सिलसिले में ही हुई है. सूत्रों के हवाले से पता चला है कि समीर और कुछ अन्य अधिकारियों पर आरोप है कि रेव पार्टी पर हुई कार्रवाई के बाद उन्होंने कॉर्डिलिया क्रूज शिप के मालिकों से ‘25 करोड़ रुपये की रिश्वत मांगी’ थी. बताया गया है कि आर्यन खान और गिरफ्तार किए गए चार अन्य लोगों के खिलाफ केस नहीं बनाने के एवज में भी इनकी तरफ से रिश्वत मांगी गई थी.