Baba Siddique Murder : महाराष्ट्र के एनसीपी नेता और पूर्वमंत्री और बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में पुलिस लगातार जांच पड़ताल कर रही है. इस बीच पकड़े गये दो आरोपियों से जो हथियार मिले हैं उनमें एक यूरोपियन मेड GLOCK पिस्टल है और दूसरा देसी पिस्तौल.
Baba Siddique Murder : दोनों आरोपियों के पास से मिले ये हथियार
बाबा सिद्दीकी की हत्या की बाद पुलिस ने जिन दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है,ये हथियार इन्ही दोनो के पास से मिले हैं. बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद पुलिस ने चार लोगों को चिन्हित किया था, जिसमे दो तो मौके से ही पकड़ लिये गये थे. इनमें एक लड़का हरियाणा का रहने वाला गुरमैल सिंह है और दूसरा उत्तर प्रदेश के बहराइच का रहने वाला धर्मराज कश्यप है. तीसरा शख्स शिव कुमार अभी पुलिस की पकड़ से बाहर है. शिवकुमार के अलावा जीशान अख्तर और शुभम लोनकर भी फरार हैं. प्रवीण नाम के एक शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार किया है जो शुभम भाई हैं.
बाबा सिद्दीकी की हत्या को लेकर उठ रहे हैं सवाल
बाबा सिद्दीकी की हत्या को लेकर कई सवाल हैं. इन हत्या के आरोपियों के पास वारदात को अंजाम देने के लिए इतने महंगे और विदेशी पिस्तौल कैसे मिले ?
सलमान खान से जुड़े किसी भी मामले में लारेंस बिश्नोई गैंग का एक दम से आ जाता है क्योंकि उसने कहा है कि वो सलमान खान को नहीं छोड़ेगा. लेकिन यहां एक बात सोचने वाली है कि लारेंस बिश्नोई पिछले 12 साल से एक हार्डकोर क्रिमिनल के तौर पर देश के अलग अलग जेलों में रह रहा है. 2012 में हत्या के मामले में पंजाब के बठिंडा जेल पहुंचा फिर MCOCA के अंदर दिल्ली के तिहाड़ जेल में रहा. फिलहाल वो अहमदाबाद की साबरमती जेल में बंद है.
जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई कैसे चला रहा है अपना गैंग ?
सवाल ये है कि आखिर इतना हार्डकोर क्रिमिनल होने के बावजूद वो जेल से ही अपना साम्राज्य कैसे चला रहा है ?उसके पास अंदर बाहर सबकी जानकारी रहती है और वो हाई प्रोफाइल लोगों को धमकियां देने के साथ साथ हत्याएं तक करवा रहा है और शासन प्रशासन के लोग कुछ नहीं कर पा रहे हैं. आखिर कौन सी ताकत है जो लारेंस बिश्नोई को इतना तकतवर बना रही है ?
मई 2022 में पंजाबी गायक सिद्दू मूसेवाला की हत्या कर दी गई और दिसंबर 2023 में करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की गोली मार दी गई .जेल में रहते हुए उसने इसी साल अप्रैल में सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग करवाई. इस मामले में बिश्नोई के गैंग से जुड़े लोगों की गिरफ्तारियां भी हुई लेकिन ना तो गैंग का काम रुका ना ही हत्याओं का दौर. हाल ही में दिल्ली में हुई एक हत्या में भी लारेंस बिश्नोई गैंग का नाम आया. लारेंस बिश्नोई जेल में रहते हुए 700 शूटर्स के साथ पूरा गैंग चला रहा है. सलाखों के पीछे बैठकर हाई-प्रोफाइल लोगों को मरवा रहा है और बॉलीवुड के एक सुपरस्टार को धमका रहा है? तो सवाल एक बार फिर वहीं है कि आखिर कौन से ताकत है जो जेल में बंद एक हार्डकोर क्रिमिनल को और अधिक ताकतवर बनवा रही है ?