दिल्ली : बिहार सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) का विपक्षी एकता अभियान जारी है. इसी सिलसिले को बढ़ाते हुए आज नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से उनके आवास पर मुलाकात की. इस दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी, जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह और जेडीयू से ही संजय झा भी मौजूद रहे.बैठक में 2024 के लिए विपक्षी एकता को एकजुट करने पर बात हुई.
बिहार सीएम नीतीश कुमार ने आज दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष खरगे और राहुल गाधी से मुलाकात की#Bihar #NitishKumar @NitishKumar @INCIndia @RahulGandhi pic.twitter.com/Z333YsyucT
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) May 22, 2023
बैठक के बाद जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा कि अबतक जो विपक्षी एकता को लेकर जो चर्चा हुई है उसपर आज विस्तार से बात हुई. दोनों पार्टियों के नेताओं ने विपक्षी एकता को मुद्दे पर अब तक जो सहमति हुई है उस पर चर्चा की है. एक दो दिन में तमाम दूसरी पार्टियों के साथ मिलकर बाततीच होगी. एक दो दिन में बैठक की तारीख तय कर ली जायेगी.
आज बैठक में विपक्षी एकता के बारे में जो सहमति बनी हुई थी, उस सहमति पर विस्तार से चर्चा हुई।
विपक्षी एकता के लिए सभी दलों की बैठक होगी, जिसके लिए जगह, समय और तारीख अगले 1-2 दिन में तय करके बताई जाएगी।
: श्री @LalanSingh_1 , JD(U) अध्यक्ष pic.twitter.com/bAknfIiCsE
— Congress (@INCIndia) May 22, 2023
दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल से भी मिल चुके हैं नीतीश कुमार
नीतीश कुमार इन दिनों दिल्ली में हैं और लगातार उन तमाम नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं जो समान विचारधारा वाली पार्टियो से जुड़े हैं. नीतीश कुमार 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए लिए केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ एक संयुक्त और मजबूत विपक्ष तैयार करने की मुहिम में जुटे हुए हैं. रविवार को इसी सिलसिले में नीतीश कुमार ने दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की. नीतीश कुमार ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ केंद्र सरकार के अध्यादश के पर दिल्ली सरकार को पूरी तरह से मदद करने का आश्वासन दिया है.
इस मौके पर अरविंद केजरीवाल ने भी कहा कि अगर सारा विपक्ष एक हो जाता है तो 2024 में मौजूदा सरकार को हराना कोई मुश्किल काम नहीं होगा.