Friday, February 21, 2025

Big fraud in Mahakumbh: नहाती महिलाओं के गुप्त रूप से फिल्माए गए वीडियो ऑनलाइन बेचे जा रहे हैं

Big fraud in Mahakumbh: प्रयागराज महाकुंभ से एक बहुत ही डरावनी खबर सामने आ रही है. ऐसा बताया जा रहा है कि प्रयागराज में महाकुंभ में महिलाओं के नहाने और कपड़े बदलने के गुप्त रूप से रिकॉर्ड किए गए वीडियो सोशल मीडिया और टेलीग्राम पर प्रसारित किए जा रहे हैं और उनमें से कुछ को अश्लील सामग्री के रूप में बेचा जा रहा है.

Big fraud in Mahakumbh: इंडिया टुडे फैक्ट चेक साइट ने क्या कहा

इंडिया टुडे फैक्ट चेक साइट ने अपनी खबर में कहा है कि, “उन्होंने पाया कि कई फेसबुक, यूट्यूब और इंस्टाग्राम पेज इन वीडियो को शेयर कर रहे हैं, जो अक्सर उपयोगकर्ताओं को टेलीग्राम ग्रुप पर रीडायरेक्ट करते हैं, जो अधिक फुटेज तक पहुंच बेचते हैं.”

साइट ने अपनी खबर में बताया है कि कुछ वीडियो को सोशल मीडिया पर बेचा भी जा रहा है. साइट ने लिखा “#महाकुंभ2025 और #गंगास्नान जैसे हैशटैग का उपयोग करते हुए कुछ चैनल गलत दावा करते हैं कि पुराने वीडियो चल रहे उत्सव के हैं. कुछ टेलीग्राम समूह इन निजी वीडियो तक पहुंचने के लिए 1,999 रुपये से 3,000 रुपये तक चार्ज करते हैं. 12-18 फरवरी के बीच टेलीग्राम पर “खुले में स्नान” जैसे शब्दों की खोज में उछाल आया.“

BJP नारी के मान-सम्मान की रक्षा करने में नाकाम है-कांग्रेस

कुंभ से महिलाओं और बच्चियों के वीडियो वायरल होने की खबर को लेकर कांग्रेस ने अपने सोशल मीडिया साइट पर लिखा, “महाकुंभ में लोग आस्था की डुबकी लगा रहे हैं, जिनमें महिलाएं, युवतियां और बच्चियां भी शामिल हैं। अब जो खबरें आ रही हैं, वो बेहद डरावनी हैं. कुंभ में आस्था की डुबकी लगाने गई महिलाएं, युवतियां और बच्चियां साइबर अपराधियों का शिकार हो रही हैं.”
कांग्रेस ने अपने पोस्ट में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए लिखा, “ एक ओर CM योगी खुद को महाकुंभ में आए श्रद्धालुओं का सेवक बताने का ढोंग रच रहे हैं. दूसरी ओर महाकुंभ में आई महिलाओं के साथ ये गंभीर अपराध हो रहा है सोशल मीडिया के जरिए ऑनलाइन हो रहे इस अपराध को BJP सरकार अनदेखा कर रही है, जिससे साफ है कि BJP नारी के मान-सम्मान की रक्षा करने में नाकाम है.”


ऑनलाइन बिक्री से जीएसटी कमाकर इस गोरखधंधे की हिस्सेदारी नहीं बन रही है-अखिलेश

वहीं समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने भी इन खबरों का संज्ञान लेते हुए पोस्ट लिखा औऱ कहा कि इन वीडियो की बिक्री से जीएसटी कमा सरकार खुद इस गोरखधंधे की हिस्सेदार बन गई है. अखिलेश यादव ने लिखा, “ये एक अति अशोभनीय एवं संवेदनशील मामला है कि महाकुंभ में नारी के मान-सम्मान की रक्षा करने में भाजपा सरकार विफल रही है. महाकुंभ में पुण्य कमाने आई स्त्री शक्ति की तस्वीरों के सरेआम बेचे जाने के समाचार पर श्रद्धालुओं में भारी आक्रोश है. नारी की गरिमा की सुरक्षा करना सरकार का कर्तव्य है, क्या सरकार इस ऑनलाइन बिक्री से जीएसटी कमाकर इस गोरखधंधे की हिस्सेदारी नहीं बन रही है. उप्र एवं राष्ट्रीय महिला आयोग तुंरत संज्ञान लेकर सक्रिय हो और समस्त उत्तरदायी लोगों के ख़िलाफ़ सख़्त कार्रवाई हो. घोर निंदनीय!”

कल्पना कीजिए कि एक महिला जो ट्रेन और बस से यात्रा कर, कई किलोमीटर पैदल चल, लोगों के समुद्र को पार करके प्रयागराज महाकुंभ में पवित्र स्नान करती है. उस महिला के इस अत्यंत आध्यात्मिक (और असुरक्षित) क्षण को कई कोणों से कोई गुप्त रुप से रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर अश्लील वीडियो या तस्वीरें के तौर पर बेच रहा है. मुनाफा कमा रहा है.

ये भी पढ़ें-Congress criticize PM Modi: हथकड़ियों में लौटे भारतीयों और डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ पर…

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news