Thursday, April 10, 2025

भारत में शेयर बाजार में भारी बिकवाली, ट्रंप के टैरिफ फैसले से निवेशकों को भारी नुकसान!

अमेरिकी शेयर बाजारों में रिकॉर्ड गिरावट का असर भारतीय शेयर बाजारों पर भी पड़ा और प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स आज यानी शुक्रवार (4 अप्रैल) को लाल निशान में खुले। डोनल्ड ट्रंप के टैरिफ लगाने की घोषणा के बाद अमेरिकी शेयर बाजारों में बड़ी गिरावट आई। डाउ जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज 1,400.87 अंक या 3.32% लुढ़ककर 40,824.45 पर बंद हुआ। S&P 500 में 232.04 अंकों (4.09%) की गिरावट आई। इससे निवेशकों को 2.5 ट्रिलियन डॉलर का नुकसान हुआ है।

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) आज गिरावट लेकर 76,160 अंक पर खुला। खुलते ही इंडेक्स में गिरावट और ज्यादा गहरी हो गई। सुबह 10:45 बजे सेंसेक्स 731.57 या 0.96% की गिरावट लेकर 75,563.79 पर था।

इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ़्टी-50 भी लाल निशान में खुला। सुबह 10:45 बजे यह 294.10 अंक या 1.26% की गिरावट लेकर 22,956 पर था।

सेक्टर इंडेक्सिस में निफ्टी मेटल, ऑटो, आईटी और फार्मा में 2.17 प्रतिशत तक की गिरावट आई। जबकि केवल बैंक और फाइनेंशियल सर्विस इंडेक्स हरे निशान में कारोबार कर रहे थे।

निवेशकों के 2 घंटे में 8 लाख करोड़ डूबे

बाजार में गिरावट की वजह से निवेशकों को भारी नुकसान हुआ है। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप शुक्रवार सुबह 11 बजे घटकर 4,06,36,517 करोड़ रुपये पर आ गया। यह गुरुवार को बाजार बंद होने के बाद 41,416,218 करोड़ रुपये था। इस तरह निवेशकों की वेल्थ शुरुआती 2 घंटे में 779,701 करोड़ रुपये घट गई।

गुरुवार को कैसी थी बाजार की चाल?

ट्रंप टैरिफ के ऐलान के बाद घरेलू शेयर बाजार गुरुवार को गिरावट में बंद हुए थे। आईटी इंडेक्स में गिरावट के चलते बाजार नीचे आया था। हालांकि, फार्मा और बैंकिंग स्टॉक्स में खरीदारी की वजह से बाजार में निचले स्तरों से रिकवरी देखने को मिली थी। तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 322.08 अंक या 0.42% की गिरावट लेकर 76,295.36 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी-50 इंडेक्स 82.25 अंक या 0.35% गिरकर 23,250 पर क्लोज हुआ।

अमेरिकी बाजारों में भारी गिरावट

अमेरिकी बाजारों में गुरुवार को भारी गिरावट आई। इससे एसएंडपी 500 2020 के बाद से अपने सबसे बड़े एक दिवसीय नुकसान के साथ सुधार क्षेत्र में वापस आ गया। व्यापक बाजार सूचकांक 4.84 प्रतिशत गिरकर 5,396.52 पर बंद हुआ, डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 1,679.39 अंक या 3.98 प्रतिशत गिरकर 40,545.93 पर बंद हुआ, जबकि नैस्डैक कंपोजिट 5.97 प्रतिशत गिरकर 16,550.61 पर बंद हुआ।

एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई इंडेक्स 2.46 प्रतिशत नीचे था और टॉपिक्स 3.18 प्रतिशत पीछे था। दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.29 प्रतिशत गिरा, जबकि कोसडैक 0.59 प्रतिशत चढ़ा। ऑस्ट्रेलिया का एसएंडपी/एएसएक्स 200 1.42 प्रतिशत नीचे था। किंगमिंग फेस्टिवल के कारण हांगकांग और मेनलैंड चीन के बाजार आज बंद हैं।

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news