एमपी: मध्यप्रदेश के दमोह में हिजाब मामले से सुर्खियों में आये दमोह के गंगा जमना स्कूल में नया खुलासा हुआ है. हिजाब मामले के बाद सुर्खियों में आये गंगा जमना स्कूल की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. एकं और सनसनीखेज खुलासा सामने आया है. खबर है कि स्कूल की प्रिंसिपल सहित तीन शिक्षिकाओं का धर्मांतरण हुआ है. सिर्फ यही नहीं इस वद्यालय में बच्चो इस्लामी तालीम दी जा रही है. ये तमाम खुलास बाल कल्याण आयोग की तरफ से किए गए हैं. मिली ख़बरें बता रही है कि जब से स्कूल की प्रिंसिपल और दो टीचर्स के धर्मांतरण किये जाने की बात सामने आई है. बीते दिनों आयोग की टीम दमोह के गंगा जमना स्कूल पहुंची थी. जहां स्कूल में लड़कियों को हिजाब पहनाने के मामले के साथ दूसरे तथ्यों पर भी जांच की जा रही थी. जिसके बाद ये बात सामने आई कि इस स्कूल में धर्म परिवर्तन भी कराया गया.
बाल कल्याण आयोग का बड़ा दावा
दरअसल बाल कल्याण समिति दमोह के सदस्य दीपक तिवारी ने बताया है कि आयोग की टीम ने जांच पड़ताल में पाया है कि स्कूल की महिला प्रिंसिपल के साथ और भी दो टीचर्स के नामो में अंतर पाया है. उनके पुराने नाम हिन्दू थे. जबकि अब मुस्लिम धर्म के मुताबिक नाम है. मतलब धर्म परिवर्तन हुआ है. आयोग अब इस बात की जांच कर रहा है कि क्या स्कूल में नोकरी देने के लिए धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया गया. क्या स्कूल में ऐसी बाध्यता है. इसके अलावा बाल कल्याण समिति सदस्य और आयोग की जांच समिति के सदस्य दीपक तिवारी ने ये भी बताया है कि स्कूल में पढ़ने वाले गैर मुस्लिम बच्चो को कुरान की आयतें पढ़ाई और सिखाई जा रही हैं. जिसके बारे में कुछ बच्चो ने उन्हें बताया है और आयोग ने इसे गंभीरता से लिया है. इन्ही तमाम बातों के मद्देनज़र आयोगी की जाँच जारी है.
फिलहाल हिजाब के साथ साथ अब शिक्षिकाओं के धर्म परिवर्तन और बच्चो को इस्लामिक शिक्षा दिए जाने की जांच हो रही है. स्कूल पर ये बड़ा आरोप लगा है और कहीं न कहीं मामला और भी गर्माने की उम्मीद है.
प्रज्ञा ठाकुर का बड़ा बयान
इसी बीच लव जिहाद और धर्मन्तरण के मुद्दे पर अक्सर बेबाकी से अपनी राये रखने वाले भोपाल से बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने धर्म पर चलने वाले शिथिल होते हैं तब अधर्म बढ़ता है, यही हो रहा है. वह अपने मिशन को लेकर चल रहे हैं. विधर्मी अपना काम कर रहे हैं. विषैली मानसिकता फैला रहे हैंं. ऐसे लोगों को धिक्कारती हूं. हिंदू बेटियों को मिशन के तहत षड्यंत्र के तहत बरगलाया जा रहा है दिल्ली में साक्षी को मार दिया गया है. बेटियों को सचेत होने की जरूरत है। बेटियों का जीवन सुरक्षित नहीं है. इस विवादिता मामले के बीच प्रज्ञा ठाकुर का ये बयान कहीं न कहीं मामले को तुल दे सकता है.
आपको बता दें कि गंगा जमना स्कूल को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री भी नाराजगी जाहिर कर चुके हैं. वहीं कथित हिजाब मामले के बाद शिक्षा विभाग ने अन्य मुद्दों पर स्कूल की मान्यता भी निलंबित की है. अब देखना ये है कि मामले में आगे क्या निकलकर सामने आता है. इस मुद्दे पर तो जांच ही ये बात साफ कर पाएगी कि क्या सच में शिक्षा के मंदिर में धर्मांतरण का स्वांग रचा जा रहा है.