Friday, October 18, 2024

Tihar Murder: टिल्लू ताजपुरिया की तिहाड़ जेल में हत्या के बाद दिल्ली पुलिस का Gangster Nexus पर बड़ी  कार्रवाई, बुलेट प्रूफ फॉर्चूनर के साथ नकदी और हथियार बरामद

दिल्ली : देश के सबसे सुरक्षित माने जाने वाले तिहाड़ जेल में टिल्लू ताजपुरिया की हत्या ने जेल प्रशासन की नाक नीची कर दी है.ऐसा नहीं है कि ये पहली घटना है. 19 दिन के अंदर तिहाड़ जेल में ये दूसरी हत्या है.

सबके सामने टिल्लू की हत्या

टिल्लू की हत्या के बाद दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की कई टीमें जांच के लिए तिहाड़ जेल पहुंची थीं. स्पेशल सेल के सूत्रों ने बताया कि गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने जेल के अंदर पुलिस, जेल प्रशासन के सामने टिल्लू को मारा. टिल्लू ताजपुरिया पर 50 से ज्यादा वार किए गए. हमलावर जब हमला करते करते थक गए तब टिल्लू को छोड़ा. जिस वक्त टिल्लू ताजपुरिया पर हमला किया जा रहा था तो सामने जेल प्रशासन के कर्मचारी और हथियार के साथ सुरक्षाकर्मी भी खड़े थे. इसके अलावा वहां पर 3 कुख्यात गैंगस्टर सोनू दरियापुर, प्रदीप सोलंकी और मंजीत महाल मौजूद थे.  ये तीनों कुख्यात गैंगस्टर माने जाते हैं. लेकिन ये तीनों भी टिल्लू को बचाने की हिम्मत नहीं जुटा पाए. तीनों ने हमलावरों को रोकने की कोशिश भी नहीं की.

कपिल सांगवान उर्फ नंदू के ठिकानों पर छापेमारी

इस हत्याकांड के बाद दिल्ली पुलिस ने बड़े गिरोहों पर छापा मारा है. Gangster Nexus पर ये अभी तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है. विदेश में बैठे कुख्यात गैंगस्टर नंदू और उसके साथियों के ठिकानों पर द्वारिका पुलिस ने छापा मारा. सोनीपत, झज्जर समेत दिल्ली के कुछ ठिकानों पर छापे मारे गए हैं. नंदू जेल में बंद गैंगस्टर की मदद करता है.

यूके में रह रहा है नंदू

गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ नंदू फिलहाल यूके में रह रहा है. कपिल द्वारका डिस्ट्रिक्ट के नजफगढ़ के नंदा एनक्लेव का रहने वाला है. कपिल ने शुरुआती पढ़ाई विकासपुरी से की फिर गुरुग्राम में एमिटी यूनिवर्सिटी से होटल मैनेजमेंट कर रहा था. इसका भाई भी हत्या के केस में फरार चल रहा है और कपिल के ऊपर रंगदारी, हथियार के दम पर लोगों से उगाही, आर्म्स एक्ट जैसे कई मुकदमे हैं.

जेल में बंद गैंगस्टर की मदद करता है नंदू

2014 में कपिल सांगवान रफ नंदू छावला के एक आर्म्स एक्ट और झगड़े के केस में गिरफ्तार हुआ था लेकिन फिर पेरोल से फरार हो गया और यूके चला गया. अब वहीं से ये अपने गैंग को चलाता है और जेल में अपने गैंग के जरिए अपनी दहशत फैलाकर उगाही करता है. अभी हाल में मटियाला इलाके में बीजेपी नेता सुरेंद्र की हत्या भी कपिल सांगवान ने अपने गैंग के जरिये कराई थी.

हथियार और नकदी बरामद

आज सुबह ही कुख्यात गैंगस्टर नंदू और उसके साथियों के ठिकानों पर दिल्ली पुलिस और हरियाणा पुलिस की संयुक्त रेड हुई. राजधानी दिल्ली की द्वारका स्पेशल स्टाफ के इंस्पेक्टर नवीन की टीम बहादुरगढ़ के छारा गांव में छापेमारी करने पहुंचे थे.साथ में बहादुरगढ पुलिस भी थी. नंदू के ठिकानों के अलावा रोहित मुदगिल नाम के बदमाश के घर पर भी छापेमारी की गई. रोहित का भाई मोहित अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार हुआ है. इसके कब्जे से एक 315 बोर की लोडेड पिस्तौल और 2 जिंदा कारतूस बरामद हुए. आरोपी रोहित अभी भी फरार है. रोहित पर राजधानी दिल्ली और हरियाणा में कई मुकदमे दर्ज हैं. मोहित ने 14 अपैल को दिल्ली के मटियाला गांव में गैंगवार के चलते सुरेन्द नाम के शख्स की हत्या की थी.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news