Friday, November 8, 2024

Bhole Baba alias surajpal : हाथरस हादसे से ‘लापता’ भोले बाबा उर्फ सूरजपाल ने दिया मिडिया को दिया इंटरव्यू ,जानिये बाबा ने क्या क्या कहा

Bhole Baba alias surajpal,मैनपुरी: हाथरस भगदड़ हादसे के बाद से फरार चल रहे भोले बाबा उर्फ  सूरजपाल उर्फ नारायण साकार हरि, जिन्हें यूपी पुलिस पिBhole Baba alias surajpalछले 5 दिन से ढूंढ़ रही है लेकिन बाबा पुलिस को नहीं मिले हैं, वहीं अब बाबा मीडिया के प्रकट हुए है. बाबा ने समाचार एजेंसी एएनआई (ANI) को साक्षात इंटरव्यू दिया. इस इंटरव्यू की शुरुआत भी बेहद खास है. कैमरे के सामने आते ही बाबा ने 31 सेकेंड तक मौन साधे रखा और फिर नारायण साकार की संपूर्ण ब्रह्माड में सदा सदा के लिए जय जयकार के घोष के साथ आंखे खोली और फिर कहा कि घटना के बाद से मैं  व्यथित था.

Bhole Baba alias surajpal:भगवान उसे और संगत को  इस दुख को सहने की शक्ति दे  

बाबा ने अपने 2 मिनट 38 सेकेंड के वीडियो में कहा कि “ लोग शासन और प्रशासन पर  भरोसा बनाये रखे.हमें विश्वास है कि जो भी उपद्रवकारी हैं,बक्शे नहीं जायेंगे . बाबा ने कहा कि हमने अपने वकील एपी सिंह के माध्यम से कमेटी के महापुरुषों से ये प्रार्थना की है कि दिवंगत आत्माओं के परिजनों और इलाजरत घायलों के साथ जीवन पर्यंत तन मन घन से खड़े रहने का आग्रह किया है,जिसको सभी ने माना है . सभी इस जिम्मदारी को निभा भी रहे हैं.सभी महामन का सहारा ना छोड़े, वर्तमान समय में वही माध्यम है . सभी को सदमति और सद्बुद्धि प्राप्त होने की इच्छा रखते हैं “

हादसे के 5 दिन बाद सामने आया सूरजपाल

2 जुलाई को हादसे के समय वहां से फरार हुआ सूरजपाल 5 दिन बाद पुलिस को नहीं बल्कि मीडिया को मिला है. सूरजपाल  वही शख्स है जिसके सत्संग का हिस्सा बनने 2 से लकर ढाई लाख लोग आये थे और भगदड़ मचने के बाद 121 लोगों की जान चली गई. जो बाबा थोड़ी देर पहले तक लोगों को प्रवतन दे रहा था वो लोगों को मरता हुए छोड कर मौके से फरार हो गया और अब पांच दिन के बाद मीडिया के सामने आया है.

भोले बाबा को जिम्मेदारी लेनी चाहिये- आचार्य सत्येंद्र दास, मुख्य पुजारी,राम जन्मभूमि न्यास  अब बाबा के सामने आने के बाद सवाल उठ रहे हैं कि आखिर बाबा खुद इस घटना की जिम्मेदारी क्यों नही ले रहे हैं. श्री राम जन्मभूमि  न्यास के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास का कहना है कि भोले बाबा को घटना की जिम्मेदारी लेनी चाहिये

आचार्य सत्येंद्र दास कहते हैं कि  “जब घटना हुई, तब से वह भूमिगत थे. अब कुछ दिनों बाद वह कह रहे हैं कि वह दुखद घटना से दुखी हैं. यह पूरी तरह से गलत है. जो सत्संग का आयोजन करता है, वह उस दौरान होने वाली घटनाओं के लिए जिम्मेदार है. यह उनकी जिम्मेदारी थी. उन्हें आगे आकर अपना अपराध स्वीकार करना चाहिए…”

भोले बाबा पर पुलिस ने दर्ज नहीं है कोई FIR 

मीडिया में आने के  बाद ये तो साफ है कि सूरजपाल  लोगों के साथ संपर्क में है और सब कुछ देख समझ रहा है. ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि यूपी पुलिस बाबा तक कब पहुंचती है. हालांकि आपको बता दें कि आधिकारिक रुप से घटना के पांच दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने बाबा पर कोई केस दर्ज नहीं किया है ,वहीं घटना की पूरी जिम्मेदारी सेवादार देव प्रकाश मधुकर पर डाली है जो आयोजन समिति का प्रमुख था. पुलिस ने देव प्रकाश मधुकर को शुक्रवार देर शाम गिरफ्तार कर लिया है. इससे पहले भोले बाबा का सत्संग कराने वाली समिति के 6 सेवादारों को भी जिम्मेदार मानते हुए गिरफ्तार किया गया है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news