Friday, November 8, 2024

Bhojpuri Song: सुपर वॉइस क्वीन शिल्पी राज का गाना ‘शूटर’ रीलीज होते ही हुआ वायरल, मुन्ना दुबे और मिस जम्मू अनारा गुप्ता का दिखा स्वैग

Bhojpuri Song: भोजपुरी की सुपर वॉइस क्वीन शिल्पी राज के गाने हर दिन भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में सुर्खियां बटोरते हैं. इसी बीच उनका नया गाना ‘शूटर’ रिलीज हो गया है. जिसमें मशहूर संगीतकार मुन्ना दुबे भी नजर आ रहे हैं और उनके साथ मिस जम्मू अनारा गुप्ता का भी स्वैग देखने को मिल रहा है. सेवन वंडर्स मोशन पिक्चर्स द्वारा निर्मित इस खूबसूरत गाने को शिल्पी राज ने मुन्ना दुबे के साथ मिलकर गाया है और यह गाना अब तेजी से वायरल हो रहा है.

Bhojpuri Song
                                                                Bhojpuri Song

गाने के गीत और संगीत प्योर भोजपुरी हैं- मुन्ना दुबे

इस गाने को लेकर मुन्ना दुबे ने कहा कि यह गाना प्यार भरा है और इसमें भोजपुरी का स्वैग भी खूब देखने को मिल रहा है. यही वजह है कि दर्शक इस गाने से जुड़ रहे हैं. ‘शूटर’ गाने में आधुनिक झलक दिखती है लेकिन इसके गीत और संगीत प्योर भोजपुरी हैं. भोजपुरी संगीत हाल के दिनों में बेहद समृद्ध हुई है और आज इस इंडस्ट्री में एक से बढ़कर एक गाने आ रहे हैं.

अपने गानो से दर्शकों का मनोरंजन करती रहूंगी- शिल्पी राज

उसी क्रम में हमने अपने इस गाने को शामिल किया है, जो कि आधुनिकता से लबरेज है और अपनी जड़ों को मजबूत करने वाली है. इस गाने में मैंने बतौर सिंगर म्यूजिक डायरेक्टर और एक्टर काम किया है. जिसका अनुभव भी बेहद खास रहा. उम्मीद करता हूं कि यह गाना सबों को खूब पसंद आएगी और यह तेजी से वायरल होगा. वही इस गाने को खूब प्यार देने का आग्रह शिल्पी राज ने भी किया है और कहा है कि आगे आने वाले दिनों में एक से बढ़कर एक गानों के जरिए हुए दर्शकों का मनोरंजन करती रहेगी.

ये भी पढ़ें: Deepika Padukone Pregnancy: मां बनने वाली हैं दीपिका पादुकोण, सितंबर 2024 में गूंजेगी…

डेजी म्यूजिक एंटरटेनमेंट पर रिलीज हुआ है गाना

आपको बता दें कि शूटर गाने में मिस जम्मू रही अनारा गुप्ता का भी प्रसेंस खूब देखने को मिल रहा है. गाने के निदेशक अशोक मेहता है जबकि इस गाने के संगीतकार और गीतकार मुन्ना दुबे हैं. डीओपी शकील और रमेश नाथन है. प्रोडक्शन सचिन का है. गाना शूटर को डेजी म्यूजिक एंटरटेनमेंट से रिलीज किया गया है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news