Sunday, December 22, 2024

Bhojpuri Song ‘केकरा बगईचा में’ हुआ वायरल, राकेश मिश्रा और शिवानी सिंह ने साथ मिलकर गाया है गाना

Bhojpuri Song: भोजपुरी सुपरस्टार राकेश मिश्रा का न्य गाना ‘केकरा बगईचा में’ रिलीज़ के साथ वायरल हो रहा है. राकेश मिश्रा ने यह गाना शिवानी सिंह के साथ मिलकर गाया है. गाना राकेश मिश्रा के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ किया गया है. गाने को दर्शक अपना प्यार भी दे रहे है. गाने का म्यूजिक वीडियो कमाल का है. इस गाने को लोग दिल खोल कर प्यार दे रहे हैं.

Bhojpuri Song
Bhojpuri Song

गाना ‘केकरा बगईचा में’ को लेकर राकेश मिश्रा ने कहा कि यह गाना मस्ती भरा है. इस गाने को सुनकर आपको आनंद आएगा. इस गाने का कांसेप्ट हमारे देशज गीत संगीत से आया है. इसे हमने आधुनिक तरीके से आकर दिया है. यह गाना पब्लिक डोमेन में हैं. शिवानी सिंह के साथ हमने इस गाने को स्पेशल बनाया है.

जिन लोगो ने अब तक यह गाना नहीं देखा है, वह हमारे इस गाने को यूट्यूब पर जाकर जरूर देखें. आगे उन्होंने कहा कि मैं अपने काम को लेकर सजग हूं और विश्वाश दिलाता हूं कि आगे भी एक से बढ़कर एक गाने आपके मनोरंजन के लिए लाता रहूंगा.

Bhojpuri Song
Bhojpuri Song

ये भी पढ़ें:पराग पाटिल की फिल्म Ladies Special होने वाली है खास, विमल पांडेय, प्रीति सिंह और पल्लवी गिरी भी आंएगी नज़र

आपको बता दें कि राकेश मिश्रा और शिवानी सिंह के इस गाने ‘केकरा बगईचा में’ के गीतकार प्रकाश बारूद हैं. संगीत मल्हार स्टूडियो के विपुल जी ने दिया है. पीआरओ रंजन सिन्हा हैं. निर्देशक आर्यन देव हैं.

गाना ‘केकरा बगईचा में’ को लेकर राकेश मिश्रा ने कहा कि यह गाना मस्ती भरा है. इस गाने को सुनकर आपको आनंद आएगा. इस गाने का कांसेप्ट हमारे देशज गीत संगीत से आया है. इसे हमने आधुनिक तरीके से आकर दिया है. यह गाना पब्लिक डोमेन में हैं. शिवानी सिंह के साथ हमने इस गाने को स्पेशल बनाया है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news