Sunday, December 22, 2024

Bhojpuri Song: कल्लू का होली स्पेशल गाना ‘साली घरवाली’ हुआ रिलीज़, गाने में कल्लू के साथ नज़र आई शिल्पी

Bhojpuri Song: होली का त्योहार सभी के लिए बेहद ही खास होता है लोग इस त्योहार का बेसब्री के साथ इंतज़ार करते हैं. इस बार की होली को और ज्यादा खास बनाने के लिए अरविंद अकेला कल्लू एक बार फिर नया गाना अपने फैंस के लिए लेकर आ गए हैं. जिसे दर्शकों की होली में और रंग शामिल हो जाएंगे.

Bhojpuri Song
Bhojpuri Song

कल्लू का होली स्पेशल गाना साली घरवालीहुआ रिलीज़

भोजपुरी गायक अरविंद अकेला कल्लू का होली स्पेशल गाना ‘साली घरवाली’ T-Series हमार भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ है. इस गाने ने कुछ ही समय में 5 लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया है और यह गाना ट्रेंडिंग लिस्ट में शामिल होने के लिए तैयार है. इस गाने में जीजा और साली के होली खेलने के संवाद को समाहित किया गया है. कल्लू ने अपने इस गाने से एक बार फिर साबित कर दिया है कि क्यों दर्शक उनके गानों को इतना प्यार देते हैं. कल्लू ने इस खूबसूरत गाने को शिल्पी राज के साथ मिलकर गाया है.

भोजपुरी दर्शकों की होली को खास बना देगा ये गाना

अपने होली स्पेशल गाने को लेकर कल्लू ने बताया कि होली के उमंग में यह भोजपुरी के दर्शकों और जीने होली के त्योहार से प्यार है, यह गाना उनकी होली को खास बना देगा. इस गाने में हमारी भोजपुरी संस्कृति की होली लोगों को देखने को मिलेगी. इस गाने की मेकिंग में हम सभी ने खूब मेहनत की है और उम्मीद करता हूं कि भोजपुरी के संगीत प्रेमी गाने को बहुत प्यार देंगे.

ये भी पढ़ें: होली स्पेशल गाना लेकर आए Arvind Akela Kallu ‘देवरन प दया करा’, रिलीज़ के साथ हुआ वायरल

शिल्पी राज के साथ गया यह गाना मेरे लिए बेहद खास है और इसलिए मैं भोजपुरी के तमाम म्यूजिक लवर्स से इस गाने के लिए आशीर्वाद और समर्थन की मांग करता हूं. आने वाले दिनों में भी एक से बढ़कर एक भोजपुरी गाने दर्शकों के लिए लेकर आऊंगा और आपकी होली के रंग को संगीत के माध्यम से यादगार बनाऊंगा. अभी आप हमारे इस गीत को खूब प्यार और आशीर्वाद दे.

गाने में शिल्पी राघवानी का जलवा देखने को मिलेगा

टी-सीरीज के प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर सोनू श्रीवास्तव ने गाने को लेकर बताया कि कल्लू और शिल्पी राज का यह गाना बेहद खूबसूरत है और यह गाना भोजपुरी दर्शक के दिलों पर राज करने वाला है. इस गाने में भोजपुरी संस्कृति को हमने अलग नहीं रखा है इसलिए इसका म्यूजिक वीडियो लोगों को पसंद आने वाला है. इसके गाने के गीतकार आशुतोष तिवारी और संगीतकार श्याम सुंदर हैं. इस गाने में कल्लू के साथ शिल्पी राघवानी का जलवा देखने को मिलेगा.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news